Bhopal News: भोपाल के महिला थाने को मिला ISO प्रमाण पत्र, ये उपलब्धि पाने वाला देश का पहला वुमन पुलिस स्टेशन
MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल का महिला थाना प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का पहला आइएसओ 9001:2015 सर्टिफाइड थाना बन गया है. मूल्यांकन एवं गुणवत्ता के आधार पर आइएसओ अवार्ड के लिए चयनित किया गया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल का महिला थाना ISO (मानकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन) द्वारा प्रमाणित होने वाला देश का पहला महिला केंद्रित पुलिस स्टेशन बन गया है. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बनाए गए विक्टिम फ्रेंडली महिला थाना को आइएसओ की टीम द्वारा मूल्यांकन एवं गुणवत्ता के आधार पर आइएसओ अवार्ड के लिए चयनित किया गया. राजधानी के कई आला अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को आइएसओ 9001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.
बताया जा रहा है कि, भोपाल का महिला थाना प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का पहला आइएसओ 9001:2015 सर्टिफाइड थाना बन चुका है. इस दौरान पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि, महिला अपराधों पर अंकुश के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, महिलाओं की समस्याओं के लिए सभी थानों में ऊर्जा हेल्प डेस्क सक्रिय है, लेकिन यह महिला संबंधी अपराधों के निराकरण में प्रमुख केंद्र के रूप में है.
#WATCH | Madhya Pradesh | Bhopal's Mahila Thana has become the country's first women-centric police station to be certified by the ISO (International Organization for Standardization). pic.twitter.com/pP29lDCKtO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 12, 2023
तीन सालों में बुनियादी ढांचे पर किया काम
इसलिए इस थाने को इसके अनुरूप बनाया गया है. उम्मीद है कि यह प्रयास महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम में उनके प्रभावी ढंग से निराकरण में काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए महिला थाने के समस्त स्टाफ को बधाई दी. बता दें कि, एक समय अपनी नम दीवारों, बदबूदार शौचालयों और जर्जर कमरों के लिए जाना जाने वाला भोपाल महिला थाना पिछले तीन सालों में अपने बुनियादी ढांचे पर काम करके शहर का दूसरा आईएसओ-प्रमाणित पुलिस स्टेशन बन गया है, पहला मिसरोद पुलिस स्टेशन है.