Bhopal Lady Professor Video: भोपाल में महिला प्रोफेसर का सड़क पर हंगामे वाला वीडियो वायरल, अब डीएम ने दिया ये निर्देश
Bhopal Lady Professor Video: भोपाल की एक प्रोफेसर के हंगामे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो इतना वायरल हुआ कि भोपाल के डीएम ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
भोपाल. भोपाल (Bhopal) की एक महिला प्रोफेसर के हंगामे का वीडियो (Lady Professor Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला प्रोफेसर ठेले से फल को सड़क पर फेंकती हुई दिख रही है. वीडियो इतना वायरल हुआ कि भोपाल के डीएम अविनाश लवानिया ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही भोपाल के DM के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बयान ट्वीट किया गया है.
पुलिस के मुताबिक मामला भोपाल के अयोध्या नगर का है. अयोध्या नगर में रहने वाली महिला प्रोफेसर के घर के बाहर कार खड़ी थी. इसी दौरान पपीता बेचने वाला एक फल व्यापारी ठेला लेकर कार के पास से गुजर रहा था, तभी कार के एक हिस्से में खरोंच आ गई. जब इस बात की जानकारी महिला प्रोफेसर को लगी तो उसने आपा खो दिया. महिला ने सड़क पर आकर पहले तो फल व्यापारी को खूब-खरी खोटी सुनाई. इसके बाद उसने ठेले से फल फेंकना शुरू कर दिए. यह नजारा देखकर राहगीरों का भी मजमा लग गया. इस दौरान लोग महिला प्रोफेसर का हंगामा देखते रहे. किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई कि महिला प्रोफेसर रोका जा सके.
इस दौरान व्यापारी ने महिला प्रोफेसर से कई बार मिन्नत की लेकिन महिला प्रोफेसर ने उसकी एक ना सुनी. इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने पर भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने फल व्यापारी को ढूंढ कर महिला प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. इसके बाद फल व्यापारी की तलाश भी हो रही है. इस बाबत भोपाल के डीएम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- 'सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला फल के हाथठेला से फलों को जमीन पर फेंकती नजर आ रही है उक्त मामलें पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को महिला एवं हाथठेला वाले का पता करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उचित कार्यवाई सुनिश्चित की जा सके.'
भोपाल कलेक्टर के निर्देश के बाद फल व्यापारी की तेजी से तलाश की जा रही है. पुलिस महकमा भी सक्रिय हो गया है. पुलिस कर्मचारियों द्वारा इलाके के व्यापारियों व फल मंडी के व्यवसायियों से ठेले वाले के बारे में जानकारी ली जा रही है. अगर पीड़ित फल व्यापारी सामने आ गया और उसने अपनी ओर से शिकायत दर्ज करवाई तो महिला प्रोफेसर की परेशानी खड़ी हो सकती है. इस मामले में पुलिस, धमकाने और फलों का नुकसान करने का मामला दर्ज कर सकती है.
Jabalpur News: कपिल मिश्रा का निशाना, कहा- राहुल गांधी को हिंदुत्व पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं
क्या आपके पास भी आई है RPF में भर्ती से जुड़ी सूचना? रेलवे ने बयान जारी कर कही ये बड़ी बात