Bhopal News: मध्य प्रदेश के पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की पूर्व इंजीनियर हेमा मीणा (Hema Meena) आय से अधिक संपत्ति मामले में सुर्खियों में हैं. उसको लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब यह बात सामने आई है कि करोड़ों की संपत्ति बनाने में विभाग के ही एक इंजीनियर जनार्दन (Janardan) ने उसकी मदद की थी जिसके उसके साथ बेहद करीबी रिश्ते हैं. वहीं, लोकायुक्त टीम की रेड, अकूत संपत्ति और जनार्दन  के साथ अपने रिश्ते को लेकर पहली बार हेमा का बयान सामने आया है. 


बता दें कि अब तक हेमा की सात करोड़ से अधिक संपत्ति का खुलासा है. यह खुलासा इसलिए अहम है क्योंकि हेमा की मासिक आय केवल 30 हजार रुपये थी और उसने भोपाल से 19 किलोमीटर दूर बिलखिरिया गांव में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी. जब बीते सप्ताह लोकायुक्त की टीम उसके घर रेड डालने पहुंची तो वे ये  देखकर हैरान रह गए कि  30 हजार की सैलरी पाने वाली इंजीनियर के घर 30 लाख की एलईडी टीवी थी. हेमा ने 10 हजार स्क्वायर फुटपर आलीशन घर बनाया हुआ था जबकि पॉली हाउस, फार्महाउस के अलावा कई एकड़ जमीन का भी खुलासा हु है.


लोकायुक्त की रेड पर यह बोलीं हेमा
हेमा मीणा ने बताया कि जिन प्रॉपर्टी का पता लोकायुक्त को लगा है वह सभी उसके पिता की है. वहीं, जनार्दन के साथ रिश्ते पर उन्होंने कहा कि वह पारिवारिक मित्र है. हेमा ने कहा कि नौकरी लगने के बाद उसके पिता दफ्तर आए थे. जहां उनकी मुलाकात जनार्दन से हुई थी, तभी से दोनों के बीच पारिवारिक संबंध हैं. हेमा ने फार्महाउस के सामने एक चाराघर बनाया था जो कि 50 गायों के लिए था. इसके अलावा 65 कुत्तों के लिए अलग-अलग कैबिन बनी हुई थी. हेमा से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि कुत्तों को रेस्क्यू करके यहां लाया गया है. 


ये भी पढ़ें- MP News: 'विधानसभा चुनाव में गठजोड़ के लिए किसी दल से नहीं मिलाएंगे हाथ', इस पार्टी ने किया एलान