MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सागर जिले के बीजेपी से खुरई विधायक और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मचा दी है.


उन्होंने खुरई में बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा के बाद भूपेंद्र भैया के पास सब हिसाब-किताब है और इसलिए लोकसभा चुनाव के बाद आपको पिक्चर देखने मिलेगी. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो 18 मार्च का है.


दरअसल, बीजेपी के ग्वालियर क्लस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के चलते सागर सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में 18 मार्च को खुरई विधासनभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक खुरई में आयोजित की गई थी. जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुंचे थे. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियां बताईं.






राजनीतिक जानकार कई मायने निकाल रहे हैं
इसी दौरान कार्यकर्ताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पूर्व मंत्री व विधायक भूपेंद्र सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि भूपेंद्र भैया के पास सब हिसाब-किताब है. इसलिए लोकसभा चुनाव के बाद आपको पिक्चर देखने मिलेगी.


उनका यह बयान सामने आते ही राजनीतिक जानकार कई मायने निकाल रहे हैं. कुछ मान रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह सरकार में नई जिम्मेदारी संभाल सकते हैं तो कुछ लोग उनका यह बयान किसके लिए और क्यों दिया गया है, इसके मायने निकालने में लगे हुए हैं. 


'244 पोलिंग बूथों पर जीते थे'
साथ ही कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में सारी परिस्थितियां अनुकूल हैं. हम विधानसभा चुनाव में कुल 253 में से लगभग 244 पोलिंग बूथों पर जीते थे. यहां तक कि स्थानीय इतिहास में पहली बार अल्पसंख्यक बहुल्य बूथों पर भी बीजेपी जीती थी.


इस लोकसभा चुनाव के मतदान में हम सभी 253 बूथ दोगुने मतों से जीतेंगे. यदि किसी भी बूथ पर कांग्रेस को 15-20 वोट भी मिल जाते हैं तो यह माना जाएगा कि हम कार्यकर्ताओं के परिश्रम में कोई कमी रही है. इस मौके पर सागर लोकसभा की प्रत्याशी लता वानखेड़े, नगर निगम सागर की मेयर संगीता तिवारी,जिला बीजेपी अध्यक्ष गौरव सिरोठिया  सहित अनेक नेता मोजूद रहे.


सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrested: 'देश में असंवैधानिक आपातकाल लगा हुआ है,' अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले दिग्विजय सिंह