(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: इंदौर के बीमा अस्पताल में बनेगा मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का एलान
MP News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार डबल इंजन के साथ विकास कर रही है. बता दें कि अभी तक पूरे प्रदेश में ईएसआई के 11 मेडिकल कॉलेज हैं.
Indore News: केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने इंदौर (Indore)को बड़ी सौगात दी है. इंदौर के नंदानगर बीमा अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. इसके साथ ही इंदौर को एक नर्सिंग कॉलेज की सौगात भी मिली है. रविवार 9 जुलाई का दिन इंदौर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने नंदानगर के बीमा अस्पताल में मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज शुरू करने की घोषणा की.
उल्लेखनीय है कि यहां 500 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल पहले ही बन रहा है. बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने बताया कि श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव जी-20 बैठक की तैयारियों का निरीक्षण करने इंदौर आए थे. इस दौरान वो नंदानगर में बीमा अस्पताल के निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आग्रह पर उन्होंने बीमा अस्पताल में ईएसआई के मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की.
भूपेंद्र यादव ने क्या कहा
उन्होंने तत्काल इएसआई के आला अधिकारियों से इस हेतु तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार डबल इंजन के साथ विकास कर रही है. मिल क्षेत्र में शुरू होने वाले ये दोनों कॉलेज इंदौर में जनसुविधाओं के विकास में मिल का पत्थर साबित होंगे. बता दें कि अभी तक पूरे प्रदेश में ईएसआई के 11 मेडिकल कॉलेज हैं. ये मध्य प्रदेश में केंद्रीय श्रम मंत्रालय का पहला मेडिकल और पहला नर्सिंग कॉलेज होगा.
मेडिकल कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में स्टाफ के रहने के लिए फ्लैट बने होते हैं. इसके अलावा सभी अधिकारी स्तर के लोगों के लिए अलग से विला बनाये जाते हैं. साथ ही इंडोर स्टेडियम, इंडोर ऑडिटोरियम, मोर्चरी, कैंटीन, लाइब्रेरी सहित तमाम सुविधाएं दी जाती हैं. पूरा मेडिकल कॉलेज सेंट्रलाइज एसी से लैस होता है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों के भी लिए भी रुकने की व्यवस्था होती है. मेडिकल कॉलेज में विदेशी और इंडियन तकनीक के ऑपरेशन थिएटर बनाए जाते हैं.
MP News: माधव गोलवलकर को लेकर विवादास्पद पोस्ट पर फंसे दिग्विजय सिंह, इंदौर के बाद गुना में FIR दर्ज