G20 Summit Indore: प्रदेश के नए चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव दो दिन के दौरे पर इंदौर में हैं. रविवार को उन्होंने जी 20 समिट की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने इंदौर और मध्य प्रदेश की ब्रांडिंग को लेकर विशेष निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समिट के दौरान मध्य प्रदेश की संस्कृति, वाइल्ड लाइफ, खानपान, ऐतिहासिक विरासत की ब्रांडिंग की जाए ताकि, मेहमान प्रभावित हों.
इंदौर में 19 से 21 जुलाई तक जी20 के एग्रीकल्चर के मिनिस्ट्रियल लेवल ग्रुप की बैठक होनी है, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और मंत्री भाग लेंगे. एग्रीकल्चर मिनिस्टीरियल लेवल ग्रुप के इस समिट में श्रम और रोजगार को लेकर चर्चा होगी. समिट की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव इंदौर आए. उन्होंने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर का दौरा किया और यहां केंद्र और राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में समीक्षा बैठक की. अधिकारियों ने उन्हें समिट को लेकर की गई तमाम तैयारियों, व्यवस्थाओं और आयोजन से जुड़ी पूरी जानकारी दी.
भूपेंद्र यादव ने तैयारियों को लेकर जताया संतोष
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तैयारियों को लेकर संतोष जताया, लेकिन अधिकारियों को इंदौर और मध्य प्रदेश की स्पेशल ब्रांडिंग के निर्देश भी दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि समिट के दौरान आगंतुकों को मध्य प्रदेश की संस्कृति, वाइल्ड लाइफ, खानपान और ऐतिहासिक विरासत से भी रूबरू कराया जाए. अफसरों ने बताया कि मेहमानों का स्वागत पारंपरिक अंदाज में होगा और उन्हें शहर और आस-पास के पुरात्तव महत्व की इमारतों को दिखाने भी ले जाया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और टूरिज्म यूएसपी के साथ रोजगार से जुड़ी संभावनाओं को भी हाईलाइट करने पर जोर दिया. बैठक में प्रदेश के श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, नगर निगम कमिश्नर हर्षिका के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने जी20 समिट स्थल ग्रैंड शेरेटन पैलेस का भी निरीक्षण किया.
MP News: माधव गोलवलकर को लेकर विवादास्पद पोस्ट पर फंसे दिग्विजय सिंह, इंदौर के बाद गुना में FIR दर्ज