Ujjain News: उज्जैन में बड़ा हादसा, डबरी में डूबने से तीन नाबालिग बच्चे की मौत, गांव में छाया मातम
उज्जैन के मताना कला गांव में बड़ा हदसा हो गया. यहां डबरी में डूबने से तीन नाबालिग बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.
![Ujjain News: उज्जैन में बड़ा हादसा, डबरी में डूबने से तीन नाबालिग बच्चे की मौत, गांव में छाया मातम Big accident in Ujjain, death of three minor children due to drowning in Dabri ann Ujjain News: उज्जैन में बड़ा हादसा, डबरी में डूबने से तीन नाबालिग बच्चे की मौत, गांव में छाया मातम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/67eea57e6499c9604f3f52de3697018b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain News: उज्जैन के समीप मताना कला में एक डबरी में तीन नाबालिग बच्चे डूब गए. इस घटना में तीनों की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया. तीनों ही बच्चे आपस में दोस्त थे और दिन रात साथ में रहते थे. नरवर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन के समीप देवास रोड पर स्थित ग्राम मताना कला में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक डबरी है. यहां पर गांव के चार-पांच बच्चे नहाने के लिए गए थे.
इस दौरान रेहान, अयान और अमन गहरे पानी में चले गए. तीनों नाबालिक बच्चों की उम्र 14 से 16 वर्ष के बीच थी. जब तीनों को गहरे पानी में डूबते हुए देखा तो उनके साथी दौड़कर गांव पहुंचे और लोगों को मदद के लिए बुलाया. जब तक ग्रामीण और पुलिस मदद के लिए मौके पर पहुंची तब तक तीनों डूब चुके थे. इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया.
नरवर थाना प्रभारी के के तिवारी ने बताया कि डबरी से बाहर निकालने के बाद एक बच्चे की सांस चल रही थी मगर अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी भी दुखद मौत हो गई. इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. यदि पूरे मामले में किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
बारिश के पहले भी डूबने से 10 लोगों की मौत
पानी में डूबने की घटना बारिश के दौरान ज्यादा देखने को मिलती है मगर अभी मानसून ने दस्तक ही दी है. बाढ़ के पहले ही पिछले कुछ दिनों में उज्जैन में डूबने से 10 लोगों की मौत हो गई इनमें से दो बच्चे दो स्विमिंग पूल में डूब चुके हैं. इसके अलावा शिप्रा नदी में डूबने से भी चार लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)