IT Raid in MP: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रियल एस्टेट समूह पर सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम के छापे से हड़कंप मच गया. बादलचंद मेहता (बीसीएम ग्रुप) के 40 से ज्यादा ठिकानों पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने धावा बोला. इंदौर समेत आसपास के शहरों में भी समूह से जुड़े भागीदारों और रेशो डील करने वाले भी आयकर की जांच के घेरे में हैं. भागीदारों को मिलाकर कुल 45 ठिकानों पर जांच के लिए आयकर विभाग की टीम पहुंची है. अलग-अलग शहरों में 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है.
रियल एस्टेट समूह पर सुबह-सुबह आयकर विभाग की कार्रवाई
बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले आयकर विभाग के अधिकारी खरीददार बनकर पहुंचे थे. कागज पर कम दाम की बिक्री दिखाकर टैक्स चोरी का संदेह था. पुष्टि होने के बाद ही आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. बीसीएम समूह में डायरेक्टर राजेश मेहता, अरुण मेहता, नवीन मेहता, रोहित मेहता और ऋषभ मेहता शामिल हैं. आयकर विभाग की टीम सर्वे की कार्रवाई भी कर रही है. बादलचंद मेहता ग्रुप शहर के सबसे बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों में शुमार होता है.
बीसीएम ग्रुप कोकिलाबेन अस्पताल के कारण चर्चा में आया था
आपको बता दें कि बीसीएम ग्रुप का नाम हाल ही में रिलायंस समूह से जुड़ने के कारण सुर्खियों में आया था. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) के साथ बीसीएम ग्रुप का नाम जुड़ा. बताया जा रहा है कि कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भी बीसीएम ग्रुप की भागीदारी है. इंदौर में उसका उद्घाटन पिछले दिनों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने किया था. 4 लाख वर्ग फुट में फैले कोकिलाबेन अस्पताल में 300 बेड की सुविधा है. रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी आयकर विभाग के लगातार निशाने पर हैं.