MP News: मध्य प्रदेश में ATS की बड़ी कार्रवाई, 20 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कही यह बात
MP Crime News: एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि प्रदेश के इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
![MP News: मध्य प्रदेश में ATS की बड़ी कार्रवाई, 20 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कही यह बात Big action of ATS on PFI in Madhya Pradesh more than 20 suspects detain Home Minister Narottam Mishra said this MP News: मध्य प्रदेश में ATS की बड़ी कार्रवाई, 20 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कही यह बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/558a5621b2c150895f1b4038903fb71d1663911954289271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: मध्य प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने सोमवार देर रात भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत आठ जिलों में पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) सदस्यों के ठिकानों पर छापे मारे.इस दौरान एटीएस ने 20 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है.एटीएस को इन संदिग्धों की जानकारी पूर्व में पकड़े गए चार आरोपियों से पूछताछ में मिली थी.एटीएस ने भोपाल से अब्दुल रऊफ बेलिम को गिरफ्तार किया है. इंदौर का रहने वाला अब्दुल रऊफ जिला बदर होने के बाद भोपाल में रह रहा था.इस बीच यह भी खबर है कि एटीएस ने उज्जैन से पीएफआई के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया है.मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि प्रदेश में पीएफआई के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एनआईए के इनपुट हुई कार्रवाई
एटीएस ने यह कार्रवाई एनआईए के इनपुट पर की. इससे पहले इंदौर, उज्जैन में छापेमारी कर इंदौर से पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम,महासचिव अब्दुल खालिद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद और प्रदेश सचिव जमील शेख को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से तकनीकी उपकरण,देश विरोधी कागजात और डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए थे.
इस बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि प्रदेश के इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मध्यप्रदेश में इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ जारी है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 26, 2022
जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/qpmNi1fvzv
पीएफआई पर सख्त हुई एनआईए
एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले गुरुवार को 15 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 93 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान एनआईए ने नौ राज्यों से 45 लोगों को गिरफ्तार किया था. एनआईए सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर छापों का यह दूसरा दौर चल रहा है.
एनआईए और ईडी ने गुरुवार आधी रात को इंदौर और उज्जैन से पीएफआई के चार पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था.इंदौर से पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला,अब्दुल जावेद और एक अन्य को उठाया है. एनआईए ने उज्जैन से जमील शेख नामक युवक को हिरासत में लिया है. इनके पास से कई तरह के संदिग्ध और भड़काऊ दस्तावेज भी मिले हैं. यह कार्रवाई इंदौर के सदर बाजार, छिपा बाखल और उज्जैन के कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई थी. एनआईए ने इंदौर से पीएफआई के जिन संदिग्धों को पकड़ा है,उन पर पुलिस के खुफिया विभाग की नजर लंबे समय से थी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)