Jabalpur News: यात्रियों को राहत, जबलपुर मंडल में 557 दिन बाद शुरू हुई जनरल टिकट पर रेल यात्रा
जबलपुर रेल मंडल में 8 नवंबर से आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेन में सामान्य दर्जे के टिकट पर यात्रा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है. 1 मई 2020 से जनरल टिकट पर यात्रा को रोक दिया गया था.
Jabalpur News: दो दौर के भयावह कोरोना काल से बाहर निकलते हुए रेलवे ने 557 दिन बाद जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा बहाल कर दी है. जबलपुर रेल मंडल में कल यानी 8 नवंबर से आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेन में सामान्य दर्जे के टिकट पर यात्रा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए 1 मई 2020 से जनरल टिकट पर यात्रा को रोक दिया गया था.
557 दिन बाद जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा बहाल
जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मंडल से खुलनेवाली जबलपुर रीवा शटल ट्रेन नंबर 01705/06 में रेलवे ने सामान्य श्रेणी के दो डब्बे डी 9 एवम डी 10 के साथ ही पार्सल यान में भी सामान्य श्रेणियों को अनारक्षित टिकट पर प्रवेश की सुविधा दी है. इसी तरह जबलपुर से रीवा जाने वाली इंटरसिटी गाड़ी नंबर 02289/90 में भी डी 01,15,16,17 में और जबलपुर से हबीबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन नंबर 020 51/52 के डी 5 एव 6 तथा पार्सल यान में सामान्य श्रेणी के अनारक्षित यात्री भी यात्रा कर सकेंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने कहा कि इटारसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर गाड़ी न. 01117 में भी डी 6,7,8,9 में अनारक्षित यात्री यात्रा कर सकेंगे. इसी तरह इटारसी से चलकर जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर मार्ग से भोपाल जाने वाली विंध्याचल गाड़ी नंबर 01271/72 में भी डी 6 और डी 9 डिब्बे में सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सीट उपलब्ध होंगी. भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी नंबर 01161/ 62 मे भी दो कोच डी 10,11 सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए अनारक्षित रहेंगे.
सफर में कोविड अनुरूप व्यवहार पालन की अपील
गौरतलब है कि ट्रेनों को चालू करने के बाद सिर्फ आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को ही प्रवेश करने की सुविधा दी गई थी. रेल प्रशासन ने अब यात्रियों की मांग को देखते हुए गाड़ियों में भी सामान्य श्रेणी के टिकट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. सभी गाड़ियों में सामान्य टिकट पर यात्री अपनी कम दूरी की या गंतव्य की ओर यात्रा करने के लिए पात्र होंगे. रंजन ने यात्रियों से सफर के दौरान मास्क अवश्य पहनने और उचित टिकट के साथ ही यात्रा करने का अनुरोध किया है.
नोटबंदी की वर्षगांठ पर अखिलेश यादव का बीजेपी से सीधा सवाल, बताएं देश को क्या फायदा हुआ?