Jabalpur News: मध्यप्रदेश में स्कूल कालेज के विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए मार्च का महीना बल्ले-बल्ले वाला साबित होगा. इस महीने होली और महाशिवरात्रि जैसे बड़े त्यौहार के साथ शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिला लिया जाए तो कुल 10 दिन का अवकाश मिलेगा.छुट्टियों की भरमार वाले महीने में लोग सैर-सपाटा का प्रोग्राम भी बना रहे है.जबलपुर के आसपास के टूरिस्ट डेस्टिनेशन में होली के दौरान होटलों की बुकिंग अभी से फुल बता रही है.
31 दिन वाले मार्च के महीने में मध्यप्रदेश में करीब 10 दिन की छुट्टियां होंगी. शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक स्कूलों में सिर्फ 21 दिन ही पढ़ाई होगी और 10 दिन बंद होगा. सरकारी दफ्तरों में भी दस दिन की छुट्टी रहेगी.महाशिवरात्रि के मौके पर स्कूल और सरकारी कार्यालयों में 1 दिन की छुट्टी और होली के अवसर पर 4 दिन की छुट्टी दी जाएगी. ऐच्छिक अवकाश शब-ए-बरात,भक्त माता कर्मा जयंती और होलिका दहन के लिए मिलेगा.
मार्च में होने वाली छुट्टियां
1 मार्च – महाशिवरात्री
5 मार्च - शनिवार
6 मार्च - रविवार
12 मार्च - शनिवार
13 मार्च - रविवार
18 मार्च - होली
19 मार्च - शनिवार
20 मार्च - रविवार
26 मार्च - शनिवार
27 मार्च - रविवार
बैंकों में 13 दिन की छुट्टी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.लोगों के लिए बेहतर होगा कि बैंकिंग संबंधी काम के लिए इस माह ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. इस लिस्ट के मुताबिक मार्च 2022 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.
मार्च में बैंकों की कुल 13 दिन की छुट्टियों में 4 छुट्टी रविवार के हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दें कि पूरे देश में 13 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
यह भी पढ़ें:
MP News: भोपाल में तेज रफ्तार कार ने चार महिला कांस्टेबल को मारी टक्कर, तीन की हालत गंभीर