Crop Loss Compensation: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने किसानों (Farmers) को बड़ी राहत दी है.  बाढ़ (Flood) और अतिवृष्टि (Excessive Rain) के कारण फसल क्षति का मुआवजा मिल गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने किसानों के खाते में 202.64 करोड़ की राशि जारी की. 19 जिलों के प्रभावित किसानों को सिंगल क्लिक से राशि भेजी गई. राहत राशि वितरण कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से प्रभावित किसानों का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है. भगवान ना करे कभी कोई संकट आए, लेकिन आ भी जाए तो उससे हम निपट लेंगे.


'सरकार ने मानसून से पहले बना ली थी राहत की योजना'


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है. प्रदेश में रहने वाली जनता भगवान है. जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है. सभी सरकारी अधिकारी कर्मचारी जनता की सेवा के लिए ही हैं." उन्होंने बताया कि सरकार ने मानसून (Monsoon) से पहले ही आपदा प्रबंधन और राहत की योजना बना ली थी. हमने प्रबंधन तंत्र को तैयार रहने के निर्देश दिए थे. इसलिए प्राकृतिक संकट के समय शासन ने भी देर नहीं की. मैं जनप्रतिनिधियों को भी बधाई देना चाहूंगा की संकट में तत्काल मौके पर पहुंच गए. उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में भी मदद की. सर्वे के विषय में पहले शिकायतें आती रहती थीं कि पटवारी ने गड़बड़ी की.


Neemuch: नीमच में मिलेगी पायलट बनने की ट्रेनिंग, शिवराज सरकार ने मंजूर किए आठ करोड़ रुपये


तीन विभागों की टीम ने फसलों के नुकसान का किया सर्वे


इसलिए हमने इस बार तय किया कि तीन विभागों की टीम फसलों के नुकसान का आंकलन करेगी. मुझे खुशी है कि आप सभी किसान बंधुओं ने इस बार के सर्वे पर पूरी तरह संतोष जताया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संतोष जताया कि 19 जिलों में अतिवृष्टि के कारण भारी दिक्कतें आईं लेकिन हमारी कोशिश थी कि किसी की जान ना जाए. उस समय भी मैंने लोगों को आश्वासन दिया था कि चिंता मत करो. आपको तकलीफ और संकट से बाहर निकाल कर ले जाएंगे. मकान, फसल, पशुओं के हर एक नुकसान पर हमने राहत राशि देने की व्यवस्था की है. आप सभी को महाष्टमी, दशहरा और दीपावली की भी अग्रिम शुभकामनाएं. आपके जीवन में सुख, समृद्धि आये. भगवान सबका मंगल और कल्याण करे. 


Dussehra 2022: मध्य प्रदेश के इन जिलों में विजयादशमी पर होती है रावण की पूजा, क्या है कहानी?