MP News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव की चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला
Bhopal News: बिहार दौरे को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया के पर वायरल हो रहा है. इसमें पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भोजपुरी में संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं.
Dhirendra Krishna Shastri News: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने चेतावनी दी है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बिहार आ रहे हैं,स्वागत हैं. लेकिन यहां हिन्दू मुस्लिम को लड़वाने का काम करेंगे तो उन्हें वापस लौटना होगा.मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे पटना एयरपोर्ट का घेराव करेंगे.
बिहार में कहां लगेगा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार
आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में 13 मई से 17 मई तक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगाएंगे.पटना से 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर के तेरत गांव में धार्मिक आयोजन होगा.इस दौरान प्रतिदिन शाम चार से सात बजे तक हनुमंत कथा और भजन संध्या का आयोजन होगा. इस आयोजन आयोजन में प्रतिदिन तीन लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में हर दिन तीन घंटे भक्तों की अर्जियां सुनेंगे.वहां 15 मई को दिव्य दरबार का आयोजन होगा.
अपने बिहार दौरे को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया के बागेश्वर धाम सरकार अकाउंट पर वायरल किया है.इसमें पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भोजपुरी में संदेश देते दिख रहे हैं. पंडित शास्त्री भोजपुरी में कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं. वो कह रहे हैं कि बड़ा आनंद आएगा, हम बिहार आ रहे हैं.
तेज प्रताप यादव ने क्या चेतावनी दी है
वहीं बिहार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि अगर वे पटना आ रहे होंगे तो, उन्हें पटना एयरपोर्ट से ही वापस लौट जाना पड़ेगा.तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे बिहर आकर हिन्दू-मुसलमान भाई को लड़वाने का काम करेंगे तो अनुमति नहीं मिलेगी,हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई भाई-भाई का संदेश देंगे तभी पटना में इंट्री मिलेगी और भव्य रूप से स्वागत होगा.
ये भी पढ़ें