MP 10th Board Exam: मध्य प्रदेश में दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आई दो हजार कॉपियां परीक्षा आयोजित होने से पहले ही गायब हो गईं. इससे मध्य प्रदेश के श्योपुर शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल अधिकारियों को तलब किया है.
विजयपुर के उत्कृष्ट विद्यालय संकुल केंद्र का मामला
मामला विजयपुर के उत्कृष्ट विद्यालय संकुल केंद्र का है. यहां जिला मुख्यालय से भेजे गए बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के बंडल से दो हजार कापियां गायब हो गई हैं. कापियां कहां और कैसे गायब हुई अभी तक इस बात का किसी को भी पता नहीं है. लेकिन गायब हुई कॉपियों को लेकर विभाग के संकुल केंद्र प्रभारी से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी सकते में हैं. इन कापियों के गायब हो जाने के बाद कल शुक्रवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए भी दिक्कत खड़ी हो सकती है. क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं की मुख्य कापियां परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से ही आती है.
परीक्षा में हो सकती है गड़बड़ी
गौरतलब है कि विजयपुर इलाके के इकलोद समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर नकल माफिया भी सक्रिय रहते हैं. ऐसे में यह कॉपियां उनके हाथ लग गई होंगी तो परीक्षा में भी गड़बड़ी हो सकती है. अब शिक्षा विभाग के अधिकारी हर पहलू को लेकर परेशान हैं. बीआरसीसी के पी अर्गल का कहना है कि विजयपुर के संकुल केंद्र से कॉपियां गायब हुई हैं. परीक्षाओं में कोई दिक्कत नहीं होगी. क्योंकि कल की परीक्षाओं के लिए पर्याप्त कॉपियां मौजूद है. आने वाली परीक्षाओं में कॉपियां और उपलब्ध करा दी जाएगी.
कई छात्र नहीं दे पाए परीक्षा
इधर भिंड जिले में जिला प्रशासन के परीक्षा समय को लेकर दिए गए निर्देशों के चलते सैकड़ों स्टूडेंट परीक्षा देने से वंचित रह गए. जिले भर में प्रशासन के इस कदम की आलोचना हो रही है. 5 से 10 मिनट देरी से पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया गया. छात्रों का कहना है कि जिला प्रशासन की गलत नीतियों के कारण उनका 1 साल बर्बाद हो गया. जिले में हाई सेकेंडरी परीक्षा के पहले दिन 60 परीक्षा केंद्रों में कुल 14099 में से 13267 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. वहीं 832 छात्र अनुपस्थित रहे, जबकि एक नकल प्रकरण भी बनाया गया.
ये भी पढ़ें-
MP News: मध्य प्रदेश में हिजाब के बाद अब लाउडस्पीकर का विवाद गहराया, रतलाम का वीडियो Viral