पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेगा. रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल (Bilaspur division) के छुलहा-अनूपपुर रेलखण्ड पर तीसरी रेल लाइन जोड़ने के लिए अनूपपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है.


1)  रानी कमलापति-संतरागाछी, रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 


गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति से संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 02.03.2022 को और वापसी गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 03.03.2022 को निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के रानी कमलापति स्टेशन से प्रारंभ/टर्मिनेट होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है.


2) बिलासपुर-रीवा, बिलासपुर एक्सप्रेस 


गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर से रीवा एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 28.02.2022 से 08.03.2022 तक और वापसी गाड़ी संख्या 18248 रीवा से बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 01.03.2022 से 09.03.2022 तक निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के रीवा स्टेशन से प्रारंभ/टर्मिनेट होकर सतना, मैहर, अमदरा एवं कटनी स्टेशनों से होकर गुजरती है.


रेल प्रशासन यात्रियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


कोहरे की वजह से रद्द की गईं ये ट्रेनें आज से फिर चलाई जाएंगी, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, यहां करें चेक