Congress MLA Nirmala Sapre Joins BJP: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से विधायक कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी का दामन थामा है. लोकसभा चुनाव से पहले अब तक तीन कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके है. बता दें कि 7 मई को जिन 9 सीटों पर मतदान होना है उनमें सागर संसदीय सीट भी शामिल हैं. वोटिंग में महज 2 दिन का समय है ऐसे में सागर सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है.


सागर जिले में नहीं बचा कांग्रेस का कोई विधायक
सागर के राहतगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सभा के दौरान कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें निर्मला सप्रे ने सागर जिले की आरक्षित बीना सीट से 2023 का विधानसभा चुनाव जीता था. हालांकि इससे पहले उन्हें चुनाव में हार का सामना भी करना पड़ा है. सागर जिले में निर्माला सप्रे कांग्रेस की इकलौती विधायक थी, लेकिन अब उनके बीजेपी जाने के बाद जिले में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं बचा है. 


बीजेपी में शामिल होने के बाद क्यो बोली निर्मला सप्रे?
बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने कहा पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव के पास विकास का एजेंडा है. मैं विकास की धारा में शामिल हो गई हूं. कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है' भविष्य में इसके विकास की कोई उम्मीद नहीं है. निर्मला सप्रे ने कहा 6 महीने में मैंने ये देखा कि मेरे बीना विधानसभा का काम अवरुद्ध हो रहा था. क्योंकि मैंने जब विधानसभा का जमसंपर्क किया था तो क्षेत्र की जनता से किए वादे किए थे. 6 महीनों में मैंने देखा कि मेरा कुछ भी काम नहीं हो पा रहा है. हमें अपने क्षेत्र का विकास करवाना है इसलिए मैं विकास की धारा में शामिल हुई हूं. कांग्रेस में रहकर में क्षेत्र का विकास नहीं करवा सकती थी. जब देश और प्रदेश का विकास हो रहा है हमारा बीना विधानसभा क्यों वंचित रहे.


पटवारी के बयान से पहुंची ठेस
वहीं विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं के सम्मान में कुछ गलत बात कही थी. मैं भी आरक्षित वर्ग से महिला विधायक हूं और उस बात से बहुत ठेस लगी है इसलिए मैंने बीजेपी को चुना, यहां महिलाओं का सम्मान है.


यह भी पढ़ें: इंदौर में घर बैठे कराया गया तीसरे चरण का मतदान, 3126 बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग