MP News: मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) कराए जाने हैं. इसे देखते हुए बीजेपी (BJP) ने अपने चुनाव प्रभारियों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने दो केंद्रीय मंत्रियों को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रभार और सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) को चुनावी प्रभारी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vishnaw) को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
बीजेपी ने चार राज्यों के चुनाव प्रभारी नियुक्त किए
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में भी चुनाव होने हैं. सभी चारो राज्यों के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है जिनके नाम की सूची शुक्रवार को जारी की गई है.
भूपेंद्र यादव केंद्र में मंत्री हैं. उनके पास पर्यावरण, जंगल और जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोजगार की जिम्मेदारी है. वो राज्यसभा सांसद हैं. वहीं अश्विनी वैष्णव केंद्र में रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव के सामने होंगी चुनौतियां
भूपेंद्र यादव को संगठन में काम करने का पुराना अनुभव है. वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की रेस में भी रहे थे. ऐसे में मध्य प्रदेश में इस होने वाले चुनाव को लेकर उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है. मध्य प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान इसके मुखिया है. बीजेपी के सामने फिर से सरकार में आने की चुनौती है. मैदान में उसका मुकाबला कांग्रेस के साथ होना है. वहीं आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद से मध्य प्रदेश का चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में भूपेंद्र यादव और अश्विणी वैष्णव के सामने चुनौतियां भी होंगी.