MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इंदौर शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा को निलंबन का नोटिस थमाया है. सुरजीत सिंह चड्ढा के निलंबन पर इंदौर की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने कार्रवाई को सिख समाज के खिलाफ बताया है. भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि सिख समाज हमेशा कांग्रेस के निशाने पर रहता है.


सुमित मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सिख समाज से बदला लेने के बहाने ढूंढती है. सुरजीत सिंह चड्ढा के बहाने जीतू पटवारी राऊ में सिख समाज का कांग्रेस को वोट नहीं मिलने की नाराजगी निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक विरोध को शत्रुता के स्तर पर ले जा रही है.


बड़प्पन दिखाते हुए विजयवर्गीय कांग्रेस कार्यालय गये-बीजेपी


सुमित मिश्रा ने कहा, "कैलाश विजयवर्गीय ने एक दिन में 12 लाख 65 हजार पौधे लगाकर इंदौर को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है. विजयवर्गीय जानते थे कि कांग्रेस जनहित के वैश्विक यज्ञ में कोई सहयोग नहीं करेगी. फिर भी बड़प्पन दिखाते हुए विजयवर्गीय कांग्रेस कार्यालय सहयोग मांगने गए. कांग्रेस को बताना चाहिए कि इंदौर में लगे 12 लाख 65 हजार पौधे सिर्फ बीजेपी के लोगों को ऑक्सीजन देंगे?"


'सौजन्यता के अपराध की सजा सुरजीत सिंह चड्ढा को मिली'


उन्होंने कहा, ''सौजन्यता के अपराध की सजा सुरजीत सिंह चड्ढा को दी जा रही है. अगर ये अपराध है तो फिर सबसे पहले सजा सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को दी जानी चाहिए''. सुमित मिश्रा ने कहा, ''2015 में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष ताई के घर पहुंचकर सौजन्य भेंट की थी. अगर जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में साहस है तो मुलाकात के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी नोटिस देना चाहिए''.


बता दें कि इंदौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक साथ सहज अंदाज में देखे गये थे. 


'लाइव मौत' दिखाने के लिए पति ने किया वीडियो कॉल, रोकने के बजाय रिकॉर्डिंग करने में व्यस्त रह गई पत्नी