BJP उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने जमा किया नामांकन, एमपी से होंगे पहले ईसाई सांसद
MP News: बीजेपी के जॉर्ज कुरियन ने राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है. उनके प्रस्तावक मुख्यमंत्री मोहन यादव बने. बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत होने के कारण कुरियन का निर्विरोध निर्वाचन तय है.
George Kurien Files Nomination: मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन ने नामांकन फार्म जमा कर दिया है. बीजेपी प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन के प्रस्ताव सीएम डॉ. मोहन यादव बने. बीजेपी कार्यालय पहुंचकर सीएम डॉ. यादव ने नामांकन फार्म पर अपने हस्ताक्षर किए थे.
बता दें बीजेपी के पास इस सीट के लिए पर्याप्त संख्या बल है, जबकि कांग्रेस ने उम्मीदवार ही नहीं उतारा है. ऐसे में जॉर्ज कुरियन का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है. जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश के पहले ईसाई सांसद होंगे.
बीजेपी के केन्द्रीय आलाकमान द्वारा केन्द्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के नाम की घोषणा किए जाने के बाद वह आज सुबह विशेष विमान से भोपाल आए. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा उनकी अगवानी की. प्रदेश अध्यक्षी वीडी शर्मा के साथ केन्द्रीय मंत्री कुरियन सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलने पहुंचे. दोपहर 12 बजे विधानसभा पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित भाजपा नेता एवं प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद रहे.
कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार
बता दें राज्यसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव के लिए बीजेपी के पास पर्याप्त संख्याबल है, जबकि कांग्रेस के पास संख्या बल नहीं है. ऐसे में कोंग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा है और जॉर्ज कुरियन निर्विरोध चुने जाएंगे. उनके निर्विरोध निर्वाचित होने के साथ ही वह मध्यप्रदेश के पहले क्रिश्चयन सांसद बन जाएंगे.
3 सितंबर सितंबर को होना है मतदान
प्रदेश में राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 14 अगस्त से जारी है, जो आज बुधवार 21 अगस्त को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है. कल गुरूवार 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. जकि 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: केपी यादव को लेकर कांग्रेस का BJP पर तंज, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदला लिया...'