Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से वर्तमान सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenra Modi) की नाराजगी महंगी पड़ गई है. दरअसल सांसद ठाकुर ने संसद में दिए बयान में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. उनके इस बयान पर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था तो, वहीं इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे नाराज हो गए थे. पीएम मोदी ने कहा था कि वह उन्हें काफी माफ नहीं कर पाएंगे. 


पीएम नरेंद्र मोदी की नाराजगी का खामियाजा यह रहा कि भोपाल से प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर बीजेपी ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा पर विश्वास जताया है. मालूम हो कि गत 2019 के लोकसभा चुनाव में भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने उनके सामने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया था. यह चुनाव प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भारी मतों से जीता था. करीब 3 लाख 60 मतों से प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जीत दर्ज की थी. 


प्रज्ञा ठाकुर का विवादों से रहा है नाता
इतने भारी मतों से जीत दर्ज करने के बावजूद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जगह पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. बता दें अपने इस कार्यकाल के दौरान भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का लगातार विवादों से नाता रहा है. हाल ही में दिल्ली जाते समय फ्लाइट स्टॉफ से उनका विवाद काफी चर्चाओं में रहा. इस मामले में सांसद ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट कर संबंधित फ्लाइट को लेकर शिकायत भी की थी. 


नाथूराम गोडसे को बताया था देशभक्त
इससे पहले भी यात्रा के दौरान एक फ्लाइट में एक यात्री के साथ उनकी बहस काफी चर्चाओं में बनी रही थी. इसके अतिरिक्त भी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा दिए जाने वाले बयान विवादों का कारण बनते हैं. भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संसद में बयान दिया था. इस बयान में उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था, जिससे उन्हें विपक्ष के साथ-साथ पार्टी के भीतर भी काफ आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. 


उनके इस बयान के बाद ही उन्हें रक्षा संबंधी कमेटी से हटा दिया गया था. पीएम मोदी ने भी साफ कर दिया था कि भले ही उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली है, लेकिन वह कभी उनको माफ नहीं कर पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी अब साफतौर पर देखी गई और भारी मतों से जीतने के बाद बावजूद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से उम्मीदवार नहीं बनाया गया.



ये भी पढ़ेंMP News: अयोध्या में धर्मशाला बनवाएगी मध्य प्रदेश सरकार, सीएम मोहन यादव बोले- 'अगर जमीन मिली तो...'