MP BJP Candidate List 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश की पांच लोकसभा सीट के लिए बुधवार (13 मार्च) को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इसमें विवेक बंटी साहू का भी नाम शामिल है, जो छिंदवाड़ा में मौजूदा कांग्रेस सांसद नकुलनाथ को टक्कर देंगे. पार्टी ने दो मार्च को राज्य की 29 में से 24 सीट के लिए अपनी पहली सूची घोषित की थी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल था. वहीं विवादों में रहने वाली भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को इस बार टिकट नहीं दिया गया है.


वहीं दो मौजूदा सांसदों शंकर लालवानी (इंदौर) और अनिल फिरोजिया (उज्जैन) को दूसरी सूची में फिर से नामांकित किया गया है. पार्टी ने धार से मौजूदा सांसद छत्तर सिंह दरबार का टिकट काटकर 2014 से 2019 तक लोकसभा सदस्य रहीं सावित्री ठाकुर को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले से मौजूदा सांसद ढाल सिंह बिसेन को हटाकर एक नया चेहरा डॉक्टक भारती पारधी को मैदान में उतारा है. डॉक्टर पारधी नगर निगम पार्षद हैं.


14 नए उम्मीदवारों को मिला टिकट
बीजेपी ने छिंदवाड़ा में अपनी जिला इकाई के प्रमुख विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. साहू ने 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए थे. कांग्रेस और बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के साथ ही कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगने की संभावना है. पिछली बार राज्य की 29 में से 28 सीट (छिंदवाड़ा छोड़कर) जीतने वाली बीजेपी ने 14 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है.


इन सांसदों को दोबारा मिला टिकट
बता दें जिन सीट पर नए उम्मीदवार उतारे गए हैं उनमें मुरैना, ग्वालियर, सागर, भोपाल, दमोह, सीधी, जबलपुर, होशंगाबाद, रतलाम, विदिशा, गुना, बालाघाट, छिंदवाड़ा और धार हैं. वहीं जिन सीट पर मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया उनमें भिंड (संध्या राय), टीकमगढ़ (केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार), खजुराहो (प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा), सतना (गणेश सिंह), रीवा (जनार्दन मिश्रा), शहडोल (हिमाद्री सिंह) , मंडला (केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते), राजगढ़ (रोडमल नगर) का नाम शामिल है.


वहीं देवास (महेंद्र सिंह सोलंकी), मंदसौर (सुधीर गुप्ता), खरगोन (गजेंद्र पटेल), खंडवा (ज्ञानेश्वर पाटिल) और बैतूल (दुर्गादास उइके), इंदौर (शंकर लालवानी) और उज्जैन (अनिल फिरोजिया)हैं. नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल सहित सात सांसदों को मैदान में उतारा था.



यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मंडला में 2014 में हारे प्रत्याशी पर कांग्रेस से फिर लगाया दांव, पढ़ें इस सीट का सियासी समीकरण