MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, जानें- कितनी महिला उम्मीदवारों को मिला टिकट?
MP BJP Candidate List 2023: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इनमें से एमपी की कई ऐसी सीट हैं जो अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित हैं.
MP BJP Candidate List: मध्य प्रदेश (Madhya Prades) में इसी साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) होने हैं. चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री लगातार यहां का दौरा कर माहौल को बीजेपी के पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं, इसी क्रम में बीजेपी (BJP) ने 39 उम्मदीवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.आइए जानते हैं बीजेपी ने पहली सूची में कितनी महिलाओं को (Women Candidate) जगह दी है.
इन सीटों पर महिला उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं जिसमें चार महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. सबलगढ़, चाचौड़ा, छतरपुर और पेटलावद से महिलाओं को टिकट दिया है. इनमें से पेटलावद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. पेटलावद से निर्मला भूरिया, छतरपुर से ललिता यादव, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा और सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत को बीजेपी ने टिकट दिया है.
बता दें कि बीजेपी ने जिन 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है ये वो सीटें हैं जिस पर 2018 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार कई पुराने चेहरों के साथ नए लोगों को मौका दिया गया है. सुमावली सीट पर कांग्रेस आए अदल सिंह को टिकट दिया था वो 2018 में कांग्रेस से चुनाव जीते थे. इस बार इसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. 39 में से 22 उम्मीदवारों को बदल दिया. कुछ सीटों पर कांग्रेस से आए लोगों को उम्मीदवार बनाया है. 15 सीटों पर हारे हुए लोगों को दोबारा से टिकट दिया गया है.
राज्य में फिलहाल बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस विपक्ष में बैठी हुई है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावे आम आदमी पार्टी भी मैदान में हैं. 2018 के विधानसभा चुनावों कांग्रेस की जीत हुई थी लेकिन 2020 में उनकी सरकार गिर गई थी और बीजेपी ने नई सरकार बनाई थी.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों का किया एलान, देखें लिस्ट