(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP Candidate List: MP की लिस्ट में BJP ने 9 सीटों पर बदले उम्मीदवार, भोपाल और ग्वालियर समेत ये सीटें हैं शामिल
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान को भी लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने मुरैना, ग्वालियर, सागर, सीधी और जबलपुर समेत 9 सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं.
MP Lok Sabha Elections 2024: विधानसभा चुनाव की भांति लोकसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी ने कांग्रेस से एक कदम आगे चलते हुए अपनी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. खास बात यह है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने विदिशा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पहली लिस्ट में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों में से 24 उम्मीदवारों के नाम घोषित किया. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल हैं.
किसको मिला कहां से टिकट
बता दें कि बीजेपी द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार मुरैना से मंगल सिंह तोमर, भिंड संध्या राय, ग्वालियर से भारत सिया कुशवाह, गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर लता वानखेड़े, टीकमगढ़ से वीरेन्द्र खटीक, दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से वीडी शर्मा,सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा, सीधी से राजेश मिश्र, शहडोल से हिमादरी सिंह, जबलपुर से आशीष दुबे, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा, राजगढ़ रोडमल नागर, देवास से महेन्द्र सिंह सोलंकी, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम अनीला नागर चौहान, खरगोन गजेन्द्र पटेल, खंडवा, न्यारेश्वर पाटिल और बैतूल से दुर्गादास उईके को उम्मीदरवार बनाया गया है.
आलोक शर्मा भी भी हार का इनाम
बता दें भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. बता दें विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर विधानसभा सीट से आरिफ अकील के बेटे के साामने आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि यह सीट कांग्रेस का गढ़ है. इस सीट पर आलोक शर्मा को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब उन्हें लोकसभा सीट उम्मीदवार के रूप में विजेपी ने फिर जताया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जबलपुर लोकसभा सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार, जानें उनके बारे में