MP Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज शनिवार (2 मार्च) को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इनमें मध्य प्रदेश की 29 सीटों में 24 सीटों के उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है. जबकि उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट के प्रत्याशी का नाम होल्ड पर रख दिया गया है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के चुनिंदा शहरों के लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की सूची अभी नहीं घोषित की है. इसके पीछे कई कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी चौंकाने वाले नामों को टिकट दे सकती है. यह भी कहा जा रहा है की इन सीट पर काफी कशमकश है.
मध्य प्रदेश के अधिकांश प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है. बीजेपी ने उज्जैन, इंदौर, छिंदवाड़ा, धार, बालाघाट को होल्ड पर रख दिया है. यदि उज्जैन की बात की जाए तो यह सीएम मोहन यादव का जिला है. उज्जैन सीट एमपी की सबसे वीवीआईपी सीट रही है. ऐसे में उज्जैन में काफी कशमकश पूर्ण मुकाबला माना जा रहा है.
लोकसभा टिकट की दौड़ में यहां पर काफी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. एक तरफ जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और उनके परिवार के सदस्य चुनावी रण में उतर सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री डॉक्टर सत्यनारायण जटिया और उनके परिवार के सदस्य भी चुनावी दौड़ में शामिल हैं.
क्या कमलनाथ का किला भेद पाएगी बीजेपी?
इसके अलावा छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जिला है, यह सीट भी बीजेपी इस बार जीतना चाहती है. इसी तरह धार, इंदौर और बालाघाट के समीकरण को भी सटीक बैठने के लिए होल्ड पर रखा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि कुछ दिनों में इन सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक बीजेपी इस बार प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतने वाली है.
इसलिए प्रत्याशियों का चयन विधानसभा चुनाव की तर्ज पर सबसे पहले कर दिया गया है. जिन सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है उन पर भी कुछ दिनों में घोषणा हो जाएगी. हालांकि पार्टी ने जो चेहरे मैदान में उतरे हैं, वह सभी जीतने वाले है.
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: MP की लिस्ट में BJP ने 9 सीटों पर बदले उम्मीदवार, भोपाल और ग्वालियर समेत ये सीटें हैं शामिल