MP Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए आज शनिवार (2 मार्च) को अपनी पहली सूची जारी कर दी. इसमें मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों के उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है. जबलपुर से नया चेहरा आशीष (गोंटिया) दुबे को पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव की टिकट दी है. आशीष गोंटिया अपने राजनीतिक जीवन का पहला चुनाव लड़ने जा रहे हैं.


यहां बता दें कि साल 1996 से जबलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. यहां से पिछले चार चुनाव में राकेश सिंह बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीतते आ रहे थे. लेकिन, विधानसभा के चुनाव में राकेश सिंह विधायक और डॉ मोहन यादव सरकार में मंत्री बन गए.अब राकेश सिंह की जगह पर पार्टी ने इस बार बिल्कुल नया चेहरा प्रदेश महामंत्री आशीष गोंटिया दुबे को मैदान में उतारा है.


राजनीतिक-संगठनात्मक सक्रियता
जबलपुर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे ने वर्ष 1990 से कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया था.वर्ष 2000 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला मंत्री बनाया गया.आशीष को साल 2007 से 2010 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाया गया.


आशीष गोटिया का पहला चुनाव है
उन्हें वर्ष 2010 से 2015 तक जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, जबलपुर (दो संगठनात्मक कार्यकाल) बनाया गया.वे साल 2016 से 2021 तक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (भारतीय जनता पार्टी) रहे.इसके बाद उन्हें वर्ष 2021 से 'प्रदेश मंत्री' भारतीय जनता पार्टी का दायित्व दिया गया. बीकॉम-एलएलबी तक शिक्षित आशीष गोंटिया जिले के प्रतिष्ठित किसान माने जाते है. परिवार में पत्नी के अलावा उनके दो बेटे भी है. बताया जाता है कि आशीष गोटिया का यह, उनके राजनीतिक जीवन का पहला चुनाव है.


ये भी पढ़ें: Lock Sabha Election 2024: 'मुझे भी गिलहरी की तरह...', लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने पर बोले शिवराज सिंह चौहान