BJP candidates list for Madhya Pradesh Assembly Bypolls: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने विजयपुर से रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) को प्रत्याशी बनाया है, जबकि शिवराज सिंह चौहान की सीट बुधनी से रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargav) को टिकट दिया है.


बुधनी शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट रही है. शिवराज सिंह 2006 से 2023 के बीच यहीं से विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. शिवराज सिंह के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर यह सीट जून से रिक्त है. 






वहीं, 2023 के विधानसभा चुनाव में रामनिवास रावत ने कांग्रेस के टिकट से विजयपुर सीट जीती थी लेकिन वह बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे जिस वजह से यह सीट खाली हो गई थी. विजयपुर में रामनिवास रावत ने 2023 में बीजेपी के सीताराम आदिवासी को हराया था. हालांकि हार-जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं था.  विजयपुर विधानसभा सीट पर कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिली है. 


कौन हैं रामनिवास रावत?
रामनिवास रावत पहली बार 1990 में विधायक निर्वाचित हुए थे. वह दिग्विजय सिंह की कैबिनेट में मंत्री बने थे. वह 2003, 2008 और 2013 में भी विजयपुर से ही निर्वाचित हुए थे. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 


रमाकांत भार्गव
71 साल के रमाकांत भार्गव सिहोर के रहने वाले हैं. 2019 में उन्होंने विदिशा से लोकसभा का चुनाव जीता था. सुषमा स्वराज के निधन के बाद रमाकांत भार्गव को विदिशा से उपचुनाव में उतारा गया था. बीजेपी ने 2024 चुनाव में उनकी जगह शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा. अब शिवराज की छोड़ी हुई विधानसभा सीट से रमाकांत प्रत्याशी बनाए गए हैं.  


ये भी पढे़ं- व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले आनंद राय कांग्रेस में शामिल, जानें क्या बोले PCC चीफ जीतू पटवारी?