BJP Candidates List: भोपाल से टिकट कटने के बाद प्रज्ञा ठाकुर का पहला बयान, '...लेकिन मैंने माफी मांग ली थी'
MP BJP Candidates List: बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जगह आलोक शर्मा को टिकट दिया है. वहीं इस पर अब प्रज्ञा ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Sadhvi Pragya Thakur on BJP Candidates List: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने भोपाल से इस बार प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) की जगह आलोक शर्मा (Alok Sharma) को टिकट दिया है. वहीं टिकट कटने के बाद प्रज्ञा ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने कहा कि ''मेरे लिए संगठन सर्वोपरी है और संगठन जो जिम्मेदारी देगा उसे पूरी करूंगी.''
आजतक से बातचीत के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि ''बीजेपी सिद्धांतों पर चलने वाला संगठन है और इसमें किसी तरह का सवाल नहीं होता है. पार्टी ने आलोक शर्मा को टिकट दिया है और ये मुझे सहज स्वीकर है.'' उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आलोक शर्मा काम करेंगे और हम सब मिलकर उन्हें विजयी बनाएंगे. इसके अलावा प्रज्ञा ठाकुर से सवाल किया कि क्या बयानों की वजह से आपका टिकट तो नहीं कटा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ''मेरे द्वारा दिए गए बयान पर मैंने पीएम मोदी से माफी मांग ली थी, मेरा उद्देश्य उनका मन दुखाना नहीं था और मैंने दुखाया भी नहीं.''
आलोक शर्मा की आई यह प्रतिक्रिया
उधर, आलोक शर्मा ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन किए.वहीं, 'एक्स' पर पोस्ट में आलोक शर्मा ने कहा कि संगठन को विश्वास दिलाता हूं कि भोपाल में बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ जीत होगी. हम सब 2024 में 400 पार के लक्ष्य के साथ मोदी जी को फिर से पीएम बनाने के लिए संकल्पित हैं.
प्रज्ञा ने 2019 में बड़े अंतर से दर्ज की थी जीत
प्रज्ञा को बीजेपी ने 2019 में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल से उतारा था. उन्होंने दिग्विजय सिंह को बड़े अंतर से हराया था. लेकिन अपने एक बयान को लेकर वह न केवल विवाद से घिर गई थीं बल्कि उन्हें रक्षा संबंधी एक संसदीय कमेटी से बाहर कर दिया गया था. इसके अलावा उन्हें बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में भी शामिल नहीं होने दिया गया था. पीएम मोदी ने उस वक्त प्रज्ञा के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि उन्होंने भले माफी मांग ली हो लेकिन मैं दिल से उन्हें माफ नहीं कर पाउंगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: इंदौर से कौन होगा BJP का उम्मीदवार? कैलाश विजयवर्गीय ने दिया ये जवाब