MP News: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र सागर के खरई में जीत का इतिहास बनाया है. उनके क्षेत्र की सभी तीन नगर परिषदों के 45 वार्डों में बीजेपी के पार्षद जीते हैं. इसमें खास बात यह भी है कि एक परिषद पूरी निर्विरोध बनाई है. वहीं दो परिषदों के 23 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. बचे हुए सात वार्डों में वोटिंग की गिनती हुई, जिसमें सभी बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीत गए.
बीजेपी ने मारी बाजी
बीजेपी 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा देती है. इसको नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई में साकार कर दिखाया है. खुरई विधानसभा क्षेत्र में तीन नगर परिषद बरोदिया, मालथौन और बांदरी हैं. इनमें बरोदिया नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में बीजेपी के प्रत्याशी जीते हैं. इस तरह पूरी परिषद ही निर्विरोध चुनी गई है. वहीं मालथौन नगर परिषद में 12 और बांदरी परिषद में बीजेपी के 11 उम्मीदवार निर्विरोध जीतकर आए. इन दोनों परिषदों के कुल सात वार्डों की गिनती बुधवार को हुई. इसमें बीजेपी के सभी प्रत्याशी अच्छे मतों के अंतर से जीते.
नतीजों पर क्या बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नतीजों पर कहा कि यह बीजेपी सरकार के विकासपरक और सकारात्मक कार्यों के प्रति आमजन का स्नेह और आशीर्वाद है जो चुनाव परिणामों में प्रकट हुआ है. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बरोदिया कलां नगर परिषद तो पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थी. मालथौन और बांदरी के भी ज्यादातर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. कुछ वार्डों में चुनाव की स्थिति बनी उन सभी वार्डों में भी कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. इस तरह तीनों नगर परिषदों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है और कांग्रेस को साफ कर दिया. मतदाताओं ने जिस प्रकार बीजेपी की नीति, कार्यक्रमों और विकास कार्यों पर विश्वास जताया है उसका पूरा सम्मान करते हुए उनकी जनकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा.
कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में बीजेपी को बढ़त
सागर जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की गिनती में भी सभी जगह बीजेपी को बढ़त हासिल हुई. दूसरे चरण में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक हर्ष यादव के विधानसभा क्षेत्र देवरी और बड़ा शाहगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक तरवर लोधी को झटका लगा है.
इन क्षेत्रों में बीजेपी की परिषद बन रही है
सागर जिले की देवरी नगर पालिका में कुल 15 वार्डों में से 11 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और दो निर्दलीय उम्मीदवार जीते. बीना नगर पालिका में 25 वार्डों में 17 बीजेपी, 5 कांग्रेस, 2 निर्दलीय और एक प्रत्याशी आप पार्टी का जीता. बंडा नगर परिषद में 15 में से 9 पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस और 2 पर निर्दलीय जीते. राहतगढ़ नगर परिषद में 10 बीजेपी, 3 कांग्रेस, 2 निर्दलीयों ने चुनाव जीता है. वहीं शाहगढ़ नगर परिषद में 8 बीजेपी, 4 कांग्रेस और 3 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं.