BJP CM Name: एमपी में MLA से वन टू वन चर्चा भी कर सकते हैं ऑब्जर्वर, जानें- कब होगा CM के नाम का ऐलान
BJP CM Name Announcement: बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मध्य प्रदेश का ऑब्जर्वर बनाया गया है. पार्टी नेता के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा को उनका सहयोगी बनाया गया है.
BJP CM Name Announcement: मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के चयन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 163 निर्वाचित विधायकों को भोपाल पहुंचने के निर्देश दिए हैं. वहीं विधायक दल की बैठक सोमवार को शाम चार बजे भोपाल में आयोजित की जाएगी और इसके बाद ही सीएम के नाम का एलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि कल यानी शनिवार 9 सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम पर विधायकों से रायशुमारी हो सकती है.
दरअसल, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चयन के लिए ऑब्जर्वर भेजने का फैसला किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मध्य प्रदेश का ऑब्जर्वर बनाया गया है. पार्टी नेता के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा को उनका सहयोगी बनाया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित सभी ऑब्जर्वर शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच जाएंगे. बताया जा रहा है कि कई विधायक पहले से ही राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधायक दल की औपचारिक बैठक से पहले ऑब्जर्वर विधायकों से वन टू वन चर्चा भी कर सकते हैं. महाकौशल इलाके से आने वाले भाजपा के एक विधायक ने बताया कि फिलहाल विधायक दल की बैठक की औपचारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन पार्टी के प्रदेश कार्यालय की ओर से शनिवार को भोपाल पहुंचने के आदेश मिले हैं.
यहां बताते चलें कि अभी तक के संकेत में मुख्यमंत्री के रूप में जो नाम चर्चा में है, उनमें शिवराज सिंह चौहान के साथ नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया,सुमेर सिंह सोलंकी, रीति पाठक, विष्णु दत्त शर्मा शामिल है. इसके अलावा जाति एवं क्षेत्रीय संतुलन को साधने के लिए दो उपमुख्यमंत्री बनाने की चर्चा भी चल रही है. माना जा रहा है शनिवार या फिर रविवार तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो जाएगा. इसके बाद एक-दो दिन में शपथ ग्रहण भी होगी.
ये भी पढ़ें