कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, BJP ने लगाया ये बड़ा आरोप
MP Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि जनता को लुभाने के लिए नकुलनाथ पैसे बांट रहे हैं और बच्चों से प्रचार-प्रसार करवा रहे हैं, जो कि गलत है.
Complaint Against Nakul Nath: लोकसभा चुनाव से बेहद करीब हैं और इससे पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सांसद नकुलनाथ के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में नकुलनाथ के खिलाफ शिकायत की है. छिंदवाडा सांसद नकुलनाथ द्वारा बच्चों से प्रचार प्रसार कराने और सामग्री वितरित कराने का आरोप लगाया गया है जो कि दंडनीय अपराध है.
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश के मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे हैं. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद नकुलनाथ के खिलाफ मतदाताओं को प्रलोभित करने के लिए धनराशि बांटने के आरोप में एक्शन लेने की मांग की है.
कैलाश विजयवर्गीय ने नकुलनात पर लगाया था आरोप
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कमलनाथ और नकुलनाथ पर ये आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश और प्रशासन के सख्त हो गया है. इसलिए अब कमलनाथ गांव में पैसा बंटवाने की जगह ग्राम प्रधानों को घर बुला रहे हैं और उन्हें कैश दे रहे हैं.
वहीं, दो दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ शराब, बर्तन और पैसे बांट रहे हैं. नकुलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार हैं. विजयवर्गीय ने कहा था कि चुनाव आयोग को उन घरों की तलाशी लेनी चाहिए जहां नुकल नाथ रुके हैं क्योंकि वहां पैसों के बंडल रखे हुए हैं.
छिंदवाड़ा जीतने की कोशिश में बीजेपी
जानकारी के लिए बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय को लोकसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा का प्रभारी बनाया गया है. छिंदवाड़ा कांग्रेस की पुरानी और विश्वसनीय सीटों में से एक है, जिस पर जीतना बीजेपी के लिए हमेशा से मुश्किल रहा है. ऐसे में बीजेपी की कोशिश है कि इसस सीट पर किसी तरह पार्टी को मजबूत किया जाए.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले हुई बैतूल के प्रत्याशी की मौत, अब मायावती की पार्टी ने उनके बेटे को बनाया उम्मीदवार