MP Lok Sabha Election 2024: बैतूल लोकसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से हुए निधन के बाद आज उनके गृह ग्राम सोहागपुर में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान देश के लोकतंत्र की बेहद सुखद तस्वीर देखने मिली जहां बसपा प्रत्याशी के अंतिम संस्कार में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे .
बैतूल लोकसभा क्षेत्र के सांसद और बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उइके के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम ने चुनाव प्रचार छोड़कर ना सिर्फ शोलकुल परिवार के साथ समय बिताया बल्कि अशोक भलावी की पार्थिव देह को कांधा भी दिया.
अंतिम संस्कार में पहुंचे सोहागपुर
वे आज बैतूल लोकसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से हुए निधन के बाद उनके गृह ग्राम सोहागपुर में अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. यहां बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के अंतिम संस्कार में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बाकी लोग भी शामिल भी हुए और अपनी संवेदना प्रकट की.
'कभी एक दूसरे का अपमान नहीं किया'
बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशियों का कहना है कि बैतूल हरदा लोकसभा सीट 2009 से ही जनजातीय समुदाय के लिए आरक्षित है, लेकिन किसी भी स्तर पर जनजातीय समुदाय ने कभी एक दूसरे का अपमान नहीं किया . राजनीति अलग बात है लेकिन शोकाकुल परिवार के साथ सामाजिक स्तर पर हर व्यक्ति खड़ा है चाहे वो किसी भी राजनैतिक दल विशेष का हो .
चुनावी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई
गौरतलब है कि बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन होने से बैतूल लोकसभा क्षेत्र में अब तक हुई चुनावी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. अब बैतूल हरदा लोकसभा सीट पर कब मतदान होगा और चुनावी प्रक्रिया नए सिरे से कब शुरू होंगी इसे लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय को चुनाव आयोग के निर्देशों का इंतजार है. फिलहाल 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित हो चुका है .
बैतूल लोकसभा सीट पर अब होगी 7 मई को वोटिंग
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस वजह से इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिए गए. बैतूल कलेक्टर ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजी. इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने यहां पर चुनाव स्थगित कर दिए. मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर अब 7 मई को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने बीएसपी के उम्मीदवार के निधन के बाद नई तारीख जारी की है. इससे पहले बैतूल सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होने वाली थी.
ये भी पढ़ें: Nisha Bangre News: राजनीति से मोहभंग, पूर्व SDM निशा बांगरे ने सरकारी नौकरी लौटाने के लिए लगाई गुहार