Gwalior BJP Councillors at Delhi: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं और पार्षद चुनकर ही अब अध्यक्ष बनाएंगे. इसी बीच अब अध्यक्ष बनने के लिए पार्षदों की बाड़ेबंदी की जा रही है. कांग्रेस बीजेपी अपने अपने नगर पालिका नगर परिषद में अध्यक्ष बनाने के लिए पार्षदों को रिसोर्ट या तीर्थ यात्रा करवाने के साथ लेकर घूमे फिर रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महापौर की सीट गंवा चुकी बीजेपी अब सर्तक दिखाई दे रही है क्योंकि बीजेपी अब कांग्रेस को मौका नहीं देना चाहती है. 


ग्वालियर नगर निगम सभापति के लिए पार्षदों के बाड़ेबंदी की जा रही है. ग्वालियर के 34 पार्षदों को लग्जरी बस से दिल्ली ले जाया गया, जहां पर दिग्गज नेताओं से दिल्ली में पार्षदों की मुलाकात भी करवाई गई. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल यह सोच कर बैठे हैं कि अपना सभापति नगर निगम की कुर्सी पर बैठे. इस बाड़ेबंदी से मध्य प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है. पार्षदों को ऐसे रिसोर्टों मे रोका जा रहा है जहां पर कोई भी नहीं पहुंच पाए. सभापति का चुनाव 5 अगस्त को होगा.


दिल्ली से लेकर झारखंड में पार्षदों को रोका जा रहा है. वहीं सभापति की कुर्सी के लिए राजनीतिक दल एक दूसरे के पार्षदों को तोड़ने की राजनीति में जुटे हुए हैं. बता दें कि 5 अगस्त को ग्वालियर में नगर निगम के सभापति का चुनाव होना है. इससे पहले 34 पार्षदों को लग्जरी बस में बिठा कर दिल्ली में बीजेपी के नेताओं ने भागने से डर से क्रॉस वोटिंग ना करें. 


ग्वालियर में बने बीजेपी के दो दल


सूत्रों द्वारा यह बताया जा रहा है कि बीजेपी में अंदरूनी खींचतान चल रही है क्योंकि ग्वालियर क्षेत्र में तो बीजेपी के दो दल बन गए. जिसके चलते यह पार्षद क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. इस डर के कारण सभी को दिल्ली लेकर गए हैं और एक गोपनीय रिसोर्ट में रखा गया है. 


Har Ghar Tiranga Campaign: 'हर घर तिरंगा' में भिंड में साढ़े तीन लाख घरों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज, झंडा बनाने का काम कर रही हैं महिलाएं


बीजेपी ने बताया कांग्रेस के आरोप अनलीगल बातें


जब इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है आरोप लगाने का काम करती है. जब उनके पास कुछ नहीं रहता है तो इस तरह से अनलीगल बातें करती है और भड़काने का काम करती है. सब को अधिकार है घूमने फिरने का वह घूम फिर रहे हैं  किसी भी पार्षदों पर कोई दवाब नही है सब स्वतंत्र है.


Indore District: इंदौर जाने की है प्लानिंग तो इन धार्मिक स्थलों की जरूर करें सैर, मंत्रमुग्ध हो जाएगा मन