SAGAR News: मध्य प्रदेश के सागर में बीजेपी जिलाध्यक्ष द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ दिलाने का मामला गरमा गया है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह असंवैधानिक है और इस प्रक्रिया में प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रशासनिक अधिकारी ही पद की शपथ दिलाते  हैं, लेकिन सागर जिले के देवरी नगरपालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और 15 पार्षदों को बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने ही शपथ दिला दी.


ऐतिहासिक किला मैदान में हुआ समारोह


बता दें कि यह शपथ ग्रहण समारोह देवरी के ऐतिहासिक किला मैदान में शनिवार को आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में जिला बीजेपी अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भाई और विधायक जालिम सिंह पटेल, पूर्व विधायक भानू राणा बतौर अतिथि शामिल हुए थे. 


विधायक ने उठाए सवाल
इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव सवाल उठाते हुए कहा कि उनका नाम आमंत्रण कार्ड में बिना पूछे छापा गया और उन्हें कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भी बनाया गया. उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार सीएमओ ने उन्हें समय से सूचना नहीं दी, यहां तक कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दिन ही कुछ घंटे पहले मैसेंजर के माध्यम से उनके कार्यालय में आम आदमी की तरह आमंत्रण कार्ड भेजा गया जो विधायक के विशेषाधिकार का उल्लंघन है.  उन्होंने आरोप लगाया कि शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई है जबकि यह काम प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से संपन्न कराया जाता है. 


इस पूरे मामले पर क्या बोले कलेक्टर
हालांकि इस मामले में कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि नगरपालिका अधिनियम में सिर्फ नगर निगम के शपथ के निर्देश हैं. नगरपालिका और पार्षदों को लेकर शपथ का कोई नियम नहीं है. 


यह भी पढ़ें:


Indore News: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में युवक ने काटा अपना गला, बचाने में पिता भी हुए जख्मी


MP News: नरयावली सीएम राइज स्कूल में शिक्षिका ने स्कूल के बाबू को जड़े थप्पड़! वीडियो वायरल, प्रशासन ने दिये जांच के आदेश