MP Politics: हैदराबाद के गोशामहल से सीट से विधायक और हिंदूवादी नेता राजा सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं पर शर्म आती है, जो प्रधानमंत्री को जहरीला सांप कहते हैं. हैदराबाद के टाइगर कहे जाने वाले राजा सिंह ने शुक्रवार को जबलपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि कर्नाटक हो या कोई अन्य राज्य बीजेपी ही चुनाव जीतेगी.


एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर हमला


जबलपुर के पाटन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे बीजेपी के निलंबित विधायक राजा सिंह ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ओवैसी के संसदीय क्षेत्र के मुसलमान आज असहज महसूस कर रहे हैं. वहां के रहने वाले मुसलमानों का ही ओवैसी भला नहीं कर रहे हैं तो देश का भला क्या करेंगे. ओवैसी चाहे कितनी ही ताकत लगा लें, उनके चुनाव लड़ने से बीजेपी को किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ने वाला है. आज का वोटर चाहता है कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार हो.






क्या हर राज्य में बीजेपी ही जीतेगी?


विधायक टी राजा ने कहा कि कर्नाटक के साथ मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं. ओवैसी जैसे नेता बीजेपी का नुकसान नहीं कर सकते. जहां भी चुनाव होते हैं, वहां की जनता को डराना-धमकाना, राजनीतिक पार्टियों को ब्लैकमेल करना ओवैसी का काम है. प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद की मौत पर टी राजा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उसकी मौत जैसी होनी चाहिए थी, वैसी ही हुई है. इस पर भी ओवैसी राजनीति करते हैं. अतीक अहमद जैसे गद्दार को वह अपनी पार्टी में मिलाते हैं.


युवाओं को चुनाव में टिकट देने की पैरवी करते हुए कि राजा सिंह ने कहा कि आज देश का भविष्य युवा है. वे हमेशा युवाओं के बीच रहे हैं. पार्टी ने उन्हें दो बार टिकट दिया और दोनों बार में जीत गए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी युवा नेताओं को पार्टी के शीर्ष नेता मौका दें और चुनाव लड़वाएं.


टी राजा ने राहुल गांधी पर ऐसे साधा निशाना


राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने को लेकर राजा सिंह ने कहा कि भले ही राहुल गांधी बड़े हो गए हैं,किंतु उनका दिमाग अभी भी बच्चों जैसा है.राहुल गांधी ने गलती की है.इसलिए कोर्ट ने उनको सजा सुनाई है.राहुल गांधी पर जो भी कार्रवाई हुई है,वह नियमों के अनुसार ही हुई है, इसलिए उनके चीखने-चिल्लाने से अब कोई फर्क नहीं पड़ता.


ये भी पढ़ें


MP Weather Today: बेमौसम बारिश का दौर जारी, वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी, जानें- अपने शहर के मौसम का हाल