MP POLITICS: कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के बाद अब मध्य प्रदेश में छात्राओं को तेजी से "द केरल स्टोरी" फिल्म दिखाई जा रही है, इतना ही नहीं फिल्म दिखाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर इसका प्रचार-प्रसार भी हो रहा है. यह प्रचार प्रसार कोई आम कार्यकर्ता नहीं बल्कि बीजेपी के विधायकों मंत्री कर रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस निशाना साध रही है.
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई, जिसे कांग्रेस लगातार भुनाने में लगी हुई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सोशल मीडिया पर इस हार को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी उन प्रदेशों में फोकस कर रही है. जहां पर इस साल विधानसभा चुनाव होना है. मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में "द केरल स्टोरी" को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा लगातार फिल्म देखने की अपील की जा रही है.
शिवराज सरकार के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोशल मीडिया पर अपने जिले में फिल्म देखने वाली छात्राओं का फोटो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि छात्राओं ने "द केरल स्टोरी" फिल्म देखी. इसके पहले उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी पार्टी के बड़े नेताओं के साथ कालेज की छात्राओं को लेकर "द केरल स्टोरी" देखना पहुंचे थे. कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के बाद अब बीजेपी के नेताओं द्वारा लगातार "द केरल स्टोरी" फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ाया जा रहा है. विदित है कि मध्य प्रदेश सरकार ने "द केरल स्टोरी" फिल्म पर टैक्स फ्री कर दिया है.
अब फिल्मों के सहारे चल रही है बीजेपी- कांग्रेस
पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए फिल्मों का सहारा लेकर सरकार बनाने में जुट गई है. बीजेपी के बड़े नेता ही नहीं बल्कि सरकार के मंत्री और विधायक विकास कार्यों से ज्यादा फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं. यहां तक की खुद फिल्म देखने के लिए समर्थकों और कालेज के विद्यार्थियों के साथ पहुंच रहे हैं.