MP Election: मध्य प्रदेश BJP को एक और झटका, पूर्व लोकसभा सदस्य बोध सिंह भगत कांग्रेस में शामिल
MP Election 2023: बोध सिंह भगत ने बीजेपी पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए वादों पर विश्वास नहीं किया जा सकता.

Bodh Singh Bhagat Joins Congress: मध्य प्रदेश की बालाघाट सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व लोकसभा सदस्य बोध सिंह भगत (Bodh Singh Bhagat) बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. भगत 2014 से 2019 तक संसद सदस्य थे. भगत और कुछ अन्य संगठनों के नेता अपने समर्थकों के साथ यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोध सिंह भगत ने कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि गांधी ठंड में भारत यात्रा पर निकले और भाईचारे का संदेश दिया. पूर्व सांसद ने बीजेपी पर 2020 में साजिश के जरिए कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिराने का भी आरोप लगाया. मार्च 2020 में वर्तमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने वफादार विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी, जिसके कारण कांग्रेस की सरकार गिर गई.
सीएम शिवराज को बताया 'घोषणा मशीन'
बोध सिंह भगत ने बीजेपी पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए वादों पर विश्वास नहीं किया जा सकता. सीएम शिवराज को 'घोषणा मशीन' करार देते हुए कमलनाथ ने राज्य की बीजेपी सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया.
जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार (20 सितंबर) को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, भोपाल में पूर्व सांसद बोध सिंह भगत, बीजेपी के दिलीप सिंह, लोकतांत्रिक जनता दल (शरद यादव) के प्रदेश अध्यक्ष बुधनी के नेता राजेश पटेल सहित लगभग 2000 बीजेपी पदाधिकारियों और समर्थकों ने कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले इंदौर के दो बीजेपी नेता प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. इसके अलावा, पूर्व विधायक ममता मीणा ने भी बीजेपी में अपने सभी पदों से रिजाइन कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Watch: पूर्व विधायक ममता मीणा ने खास अंदाज में BJP को कहा अलविदा, इस्तीफा देने के बाद ऐसे छोड़ा कार्यालय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

