Congress vs BJP: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार के इस कार्यकाल में विधानसभा का अंतिम सत्र (MP Assembly Budget Session) चल रहा है. आखिरी सत्र ही काफी हंगामेदार साबित हो रहा है. शुरुआत से ही सत्र विरोध के बीच उलझकर रह गया है. हंगामे के चलते आगामी 13 मार्च तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया है. अब तक कांग्रेस विधायक (Congress MLA) बीजेपी (BJP) पर सियासी प्रहार कर रहे थे. अब बीजेपी के विधायकों ने भी कांग्रेस विधायकों को घेरने का मन बना लिया है. एक दिन पहले देर शाम बीजेपी  विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. इसमें कांग्रेस के मुखर विधायकों को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई है.


कांग्रेस विधायकों पर कार्रवाई की मांग 


विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति के अनुसार अब कांग्रेस विधायकों के खिलाफ बीजेपी ने विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है.बीजेपी  के 20 विधायकों ने सदन को विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है.पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विधायक विजय लक्ष्मी साधो के खिलाफ बीजेपी की सूचना है. विधायकों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों ही विधायकों ने आसंदी के सामने नारेबाजी की है.कार्य संचालन की नियमावली किताब को भी फाड़कर फेंका.


अवमानना को लेकर बीजेपी विधायकों ने कार्रवाई का अनुरोध किया है.इस नोटिस पर बीजेपी के रामेश्वर शर्मा, राम दानगोरे, आशीष शर्मा, राहुल सिंह लोधी सहित कई विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं.सदन में कांग्रेस विधायक अवमानना का एक नोटिस पहले ही दे चुके हैं.संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देते हुए कांग्रेस ने उनके निलंबन की मांग की है. हालांकि नरोत्तम मिश्रा ने सफाई दी थी और खेद जताया था. 


बीजेपी  विधायकों ने यह लिखा है पत्र में
तीन मार्च को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को दिए गए पत्र में मांग की गई है कि विधानसभा प्रक्रिया और संचालन नियम 164 के तहत विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना की सूचना में मांग की गई है कि तीन मार्च को सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस पक्ष के सदस्य सज्जन सिंह वर्मा और सुश्री विजयलक्ष्मी साधो ने आसंदी के सामने नारेबाजी की और मप्र विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम की किताब को फाड़कर फेंका. माननीय सदस्यों का यह कृत्य सदन की गंभीर अवमानना की श्रेणी में आता है.उनके इस कृत्य के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना की सूचना दे रहे हैं.इस पर अविलम्ब कार्रवाई करने का कष्ट करें.इस सूचना पत्र में विधायक रामेश्वर शर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, राजेंद्र पाण्डेय, देवेंद्र वर्मा, जालमसिंह पटेल, राहुल लोधी और मनोज चौधरी के हस्ताक्षर हैं.


ये भी पढ़ें


MP News: टीम इंडिया के किस खिलाड़ी की अपील पर इंदौर के डांसिंग कॉप ने किया मून वॉक, खुद ही बताया नाम