MP News: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने जो बयान दिया था वो विवादों में आ गया है. मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जिस तरीके से तलवार के दम पर इस्लाम ने देश में आया उसी तर्ज पर ममता बनर्जी बंगाल में बीजेपी के नेताओं को तृणमूल कांग्रेस में शामिल करा रही हैं. अपनी पुश्तैनी दुकान पर विजयवर्गीय ने बयान दिया था जिसका अब बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने समर्थन कर सियासी हंगामा मचा दिया है. 


देवास से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने ट्वीट कर कहा, “अगर तलवार के जोर पर भारत में इस्लाम नहीं आया तो 'मार मार के मुसलमान बनाना' ये मुहावरा कहां से आया?"  जो ये साफ कर रहा है कि वो कैलाश विजयवर्गीय के बयान के पक्ष में है. 






वहीं, दूसरी ओर भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीधे निशाना साधते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव को नसीहत दे डाली कि वो इस्लाम की हकीकत को जानें, क्योंकि इस्लाम सिर्फ प्रेम सिखाता है ना कि आप जिस संगठन से जुड़े हो वैसी विचारधारा फैलाता है. 


कांग्रेस नेता रुबीना इकबाल खान ने क्या कहा?


इधर, इंदौर की पूर्व पार्षद और कांग्रेस के कद्दावर नेता इकबाल खान की पत्नि रुबीना इकबाल खान ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को कहा कि आप बहुत अच्छे इंसान हैं और ऐसे बयान को देने की आपको जरूरत नही है. आपको इस्लाम को मानने वाले पसंद करते हैं. ऐसे में आप राजनीति में धर्म को ना लाएं." बहरहाल, बीजेपी महासचिव के बयान पर दीपावली के बाद बड़ा सियासी उबाल आया है. ऐसे में अब कई सवाल उठ रहे हैं, जिसका जबाव भी बीजेपी को ही देना है.


ये भी पढ़ें


MP News: 5 नवंबर को उज्जैन में होंगे CM शिवराज, महाकालेश्वर मंदिर में सुनेंगे पीएम मोदी का संबोधन


MP News: बार बार ससुराल आने पर साले ने जीजा को पीट-पीट कर मार डाला, बिछुआ गांव की घटना