एक्सप्लोरर
MP Elections 2023: BJP नेता गोपाल भार्गव ने पूछा-कितने में बिकेंगे कांग्रेसी? कांग्रेस ने दिया दो टूक जवाब
मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस-बीजेपी के बीच आरोपों का दौर शुरू हो गया है. BJP नेता गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर नेताओं के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस ने भी इसपर पलटवार किया है.

गोपाल भार्गव और सज्जन वर्मा (फोटो क्रेडिट: फेसबुक प्रोफाइल )
MP Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस यात्राएं निकाल रही हैं. दोनों का उद्देश्य सत्ता पर काबिज होना है लेकिन इस दौरान बयानबाजी के चलते सियासत गरमा गई है. शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने मंच से कहा कि कांग्रेस वाले जब दस्तक दे तो उनसे पूछना कितने में बिकेंगे? कांग्रेस ने भी मंत्री के बयान का दो टूक जवाब दिया है.
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी भारतीय जनता पार्टी विकास यात्रा निकाल रही है. सागर में विकास यात्रा के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने मंच से कहा कि कांग्रेस इस बार पिछली बार की तुलना में भी कम सीट लाएगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री बयानबाजी को लेकर इतने में ही नहीं रुके. उन्होंने यह तक कह दिया कि जब कांग्रेस का हाथ से हाथ मिलाओ अभियान आपके घरों पर दस्तक देगा तो कांग्रेस के नेताओं से पूछना कि वे कितने में बिकेंगे?
कांग्रेस ने किया पलटवार
गोपाल भार्गव के बयान को लेकर कांग्रेस भी उग्र हो गई है. कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि खरीद-फरोख्त करना बीजेपी की आदत है. आखिरकार मंत्री जी के मुंह से असली बात निकल गई. इस बार चुनाव में खरीद-फरोख्त करने वाले नेताओं को जनता जवाब देने वाली है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए बीजेपी ने भ्रष्टाचार से हासिल किए गए नोटों को पानी की तरह बहा दिया. अब शिवराज सरकार के मंत्री मंच से खरीद फरोख्त की बात कर रहे हैं. बता दें कि कमलनाथ की सरकार 15 महीने में गिर गई थी. इसकी सबसे बड़ी वजह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से नाराजगी थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायक और कांग्रेस के कुछ बागी विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए था. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कांग्रेस कई बार यह आरोप लगा चुकी है कि बीजेपी ने खरीद फरोख्त के जरिए सरकार को गिरा दिया. विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही अब एक बार फिर आरोपों की झड़ी लगने लगी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion