BJP Jan Ashirwad Yatra: मध्य प्रदेश में नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव की घटना के बाद आने वाले समय में यात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजामों में काफी बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार की ओर से भी साफ निर्देश दिए गए हैं कि जन आशीर्वाद यात्रा में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने ना आए, इसको लेकर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बता दें, मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मानस में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर पुलिस में मुकदमा भी दर्ज किया गया. पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था.
कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा के मुताबिक जिस जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ देश के रक्षा मंत्री ने किया था, उस आशीर्वाद यात्रा की रक्षा बीजेपी सरकार रक्षा नहीं कर पाई. नीमच की घटना के बाद अब जन आशीर्वाद यात्रा में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा मध्य प्रदेश में पांच चरणों में आयोजित की जा रही है. नीमच से शुरू हुई यात्रा 10 सितंबर को उज्जैन पहुंचेगी. यह निकास चौराहे से यात्रा निकालकर दौलतगंज, मालीपुरा होते हुए शहीद पार्क के आसपास आम सभा के रूप में बदल जाएगी. अब नीमच की वारदात के बाद यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
जन आशीर्वाद यात्रा में सुरक्षा कड़ी- आईजी
इस मामले में उज्जैन के आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा में जितने सुरक्षा इंतजामों की आवश्यकता है, उतने इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी सुरक्षा इंतजामों को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जन आशीर्वाद यात्रा में बॉडी कैमरे से पुलिसकर्मी भी नजर रख रहे हैं. इसके अलावा वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना होने पर उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
चुनावी साल होने की वजह से ज्यादा गहमागहमी
विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच भी प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है. यही वजह है कि जनसभाओं और यात्राओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सीआईडी जिला पुलिस बल के साथ-साथ इंटेलिजेंस भी अपनी ओर से इनपुट इकट्ठा कर वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच रही है ताकि किसी प्रकार का कोई माहौल न बिगड़े.
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी IAS, लेखपाल को धमकाकर कर रहा था ये डिमांड