MP Elections 2023: दिग्विजय सिंह के कार्यकाल पर BJP का करारा तंज, कहा- 'अंधेर नगरी, चौपट राजा'
MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर जारी किया गया है.
MP Politics News: मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. इसे देखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) से ज्यादा दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर फोकस करना शुरू कर दिया है. बीजेपी (BJP) ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें दिग्विजय सिंह के कार्यकाल को 'अंधेर नगरी, चौपट राजा' बताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा करते हुए उन सभी विधानसभा सीटों का भ्रमण कर रहे हैं जो कांग्रेस के हाथ से निकल गई है. दिग्विजय सिंह लगातार बीजेपी सरकार पर हमला भी कर रहे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों के दौरे करते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. अब बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से ज्यादा दिग्विजय सिंह पर फोकस करना शुरू कर दिया है. बीजेपी की ओर से जारी किए गए पोस्टर में दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल पर निशाना साधा गया है. 'अंधेर नगरी चौपट राजा' शीर्षक में दिग्विजय सिंह की मायूस सी फोटो लगाई गई हैं जिसमें आधारभूत संरचनाओं से लेकर भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए गए हैं.
बीजेपी ने इन मुद्दों को जनता के बीच रखा
भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा जारी पोस्टर में लिखा गया है कि दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में सड़क पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क हुआ करती थी और बिजली के तारों पर कपड़े सुखाए जाते थे. इतना ही भ्रष्टाचार को लेकर भी तीखा निशाना साधा गया है. बीजेपी ने पोस्टर में लिखा, ' दिग्विजय सिंह का कुशासन काल, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था. कांग्रेस मतलब बदहाली और भ्रष्टाचार, दिग्विजय सिंह राज में चहुंओर थी हाहाकार' इसके अलावा डकैतों के आतंक का मुद्दा भी बीजेपी ने पोस्टर के जरिए उठाया है. अभी हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का इस पोस्टर को लेकर कोई जवाब नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-
MP News: मध्य प्रदेश में बंजारा समुदाय को CM शिवराज का तोहफा! अब जहां करेंगे निवास वहीं मिलेगा पट्टा