Ichhawar News: मंत्री विश्वास सारंग के बाद अब अजय सिंह पटेल भी मनाएंगे रक्षाबंधन, इछावर विधानसभा में बहनों से बंधवाएंगे राखी
MP News: बीजेपी नेता डॉ. अजय सिंह पटेल इछावर विधानसभा क्षेत्र में आज रक्षाबंधन महोत्सव मनाने जा रहे हैं. इछावर के पुराना बस स्टेंड स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा.
Ajay Singh Patel Celebrate Raksha Bandha in Ichhawar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जनप्रतिनिधि अपने-अपने अंदाज में रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) हर साल सीएम हाऊस में बहनों से राखी बंधवाते हैं, तो वहीं भोपाल (Bhopal) की नरेला विधानसभा से विधायक और मंत्री विश्वास सारंग भी रक्षाबंधन पर्व स्पेशल ही मनाते आ रहे हैं. हर साल मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) के दोनों हाथ राखियों से भर जाते हैं.
अब इसी कड़ी में इछावर (Ichhawar) विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी नेता डॉ. अजय सिंह पटेल (Ajay Singh Patel) भी इछावर विधानसभा की बहनों से राखी बंधवाने जा रहे हैं और बहनों को उपहार देने के लिए वे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने जा रहे हैं. 3 सितंबर को बीजेपी नेता डॉ. अजय सिंह पटेल इछावर विधानसभा क्षेत्र में रक्षाबंधन महोत्सव मनाने जा रहे हैं. इछावर के पुराना बस स्टेंड स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. दोपहर 11 बजे से बीजेपी नेता डॉ. अजय सिंह पटेल इछावर विधानसभा की बहनों ने राखी बंधवाएंगे. बीजेपी नेता पटेल ने बहनों को उपहार देने का भी अलग ही प्लान बनाया है.
मंत्री सारंग का 8 दिवसीय रक्षाबंधन
इस प्लान के तहत डॉ. अजय सिंह पटेल हनुमान मंदिर परिसर क्षेत्र में ही नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाएंगे. इस शिविर में राखी बांधने आने वाली बहनों का हेल्थ चेकअप भी किया जाएगा. बता दें भोपाल की नरेला विधानसभा से विधायक और प्रदेश के उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री प्रतिवर्ष ही रक्षाबंधन का पर्व अलग ही अंदाज में मनाते हैं. वे सामूहिक रूप से नरेला विधानसभा क्षेत्र की हजारों बहनों से राखी बंधवाते हैं. इस बार भी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा 8 दिवसीय रक्षबंधन पर्व मनाया जा रहा है. मंत्री सारंग द्वारा हर दिन विधानसभा में अलग-अलग क्षेत्रों में सामूहिक रक्षाबंधन उत्सव मनाया जा रहा है. शुक्रवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 78 एवं 59 में रक्षाबंधन उत्सव आयोजित किया. इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंची बहनों ने विधायक सारंग को राखी बांधी. आकर्षक राखियों से विधायक सारंग के दोनों ही हाथ भरे नजर आए.
मंत्री विश्वास सारंग ने राखी आयोजन की शुरुआत एक दिन पहले शुक्रवार से की. छोला दशहरा मैदान, सुभाष नगर खेल मैदान में भी रक्षा.बंधन महोत्सव 14 हजरी 778 बहनों ने मंत्री सारंग को रक्षा सूत्र बांधे। बहनों ने चंद्रयान राखी मंत्री सारंग की कलाई पर बांधी. आज 2 सितंबर को वार्ड.78 के विश्वकर्मा नगर और वार्ड.59 के शाखा ग्राउंड में रक्षा.बंधन महोत्सव होगा.