MP Politics News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी (Kailash Joshi) के बेटे दीपक जोशी (Deepak Joshi) का बीजेपी (BJP) छोड़ कांग्रेस (Congress) में जाने का फैसला कई भाजपाइयों को दुखी कर रहा है. बीजेपी नेता अपने इस दुख को सोशल मीडिया पर बयां कर रहे हैं. भोपाल संसदीय सीट से सांसद रहे आलोक संजर (Alok Sanjar) सोशल मीडिया पर एक गीत लिखकर दीपक जोशी को वापस बुला रहे हैं.
भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि 'राजनीति भी क्या चीज है, अपने हुए पराए, दूजा अजीज है. कई मौका परस्तों के चेहरों पर मुस्कान, कुटिल दिखाई देती है.' आलोक अंजर ने आगे स्व. कैलाश जोशी को याद करते हुए लिखा, 'उनके मेरे और मेरे परिवार पर कितने उपकार है. आ लौट के आजा मेरे मीत, तुझे हम सब मन के मीत बुलाते हैं.'
पिता का फोटो लेकर भी साथ गए
पूर्व सीएम कैलाश जोशी ताउम्र बीजेपी में रहे हैं. उनके बेटे दीपक जोशी 2018 में चुनाव हार गए थे. चुनाव हारने के बाद से ही दीपक जोशी को उपेक्षा महसूस हो रही थी. नतीजतन दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने का फैसला किया. दीपक जोशी ने तीन दिन पहले ही पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की है. खास बात यह रही कि इस दौरान दीपक जोशी अपने पिता कैलाश जोशी की फोटो लेकर कांग्रेस की सदस्यताली.
विधायक मनोज बने दीपक की उपेक्षा का कारण
दीपक जोशी साल 2018 में कांग्रेस के मनोज चौधरी से विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसके बाद मनोज चौधरी ने बीजेपी का थामन थाम लिया था और वे उपचुनाव में बीजेपी की और से भी जीत गए थे. माना जाता है कि मनोज चौधरी के आने के बाद से ही बीजेपी में पूर्व मंत्री दीपक जोशी की पूछ कम हो गई थी. विधायक मनोज चौधरी की वजह से ही दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा.
ये भी पढ़ें-
MP News: एमपी की महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देगी कांग्रेस? इस तारीख से योजना शुरू करने का एलान