Ratlam News: बीजेपी  उपाध्यक्ष आलोक शर्मा का एक विवादित बयान सामने आया है. वो बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा, ''जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं क्योंकि तुम वोट तो नहीं दोगे, मियां वोट मत देना मियां पर दिल से स्वीकार करो कि जिस मकान में तुम रह रहे हो वो मकान प्रधानमंत्री की योजना में मिला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मियां भाई बीजेपीको वोट मत देना, लेकिन वोट डालने भी मत जाना.


और क्या बोले बीजेपी के नेता


यह दिवादित बयान देते समय आलोक शर्मा की नजर जब मीडिया के कैमरे पर पड़ी तो वह मंच से तुरंत बोलने लगे अरे बंद करो यार और और कैमरा बंद करा दिया. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष यहीं नहीं रुके, उनका विवादित भाषण जारी रहा. उन्होंने कहा, ''मैं मुस्लिम भाइयों को इतने मुख्यमंत्री के नाम गिना दिए है दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, मोतीलाल वोरा किसी भी मुख्यमंत्री ने हज हाउस बनने दिया क्या नहीं ना क्योंकि अल्लाह को भी मालूम था की ये नियत हैं ही नहीं. शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में हज हाउस बनाया और तुम्हारी सेवा करने का काम किया.उन्होंने कहा,'' अरे जो कहते हैं खुलकर कहते हैं वोट नहीं देना, मत दो पर एक काम तो करो मेरे भाई हमने इतना किया है तो तुम इतना तो करना वोट मत देना, पर वोट डालने भी मत जाना, भैय्या इतना ही करदो यार.'' 


बयान की आलोचना


जावरा में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन था. इसमें बीजेपी  के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर शामिल हुए थे.इसमें जावरा के विधायक सहित और बीजेपी पदाधिकारी मौजूद थे. अंतिम वक्ता के रूप में बीजेपी  उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने भाषण दिया. उन्होंने मुस्लिमों को वोट नहीं देने की सलाह दे दी. बीजेपी के इस नेता के बयान की आलोचना हो रही है. 


ये भी पढ़ें


Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा देंगे CM शिवराज! 'लाडली बहना योजना' की राशि में हो सकता है इजाफा