जबलपुर: बीजेपी (BJP) की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) इन दिनों अमरकंटक में हैं. वे शराबबंदी को लेकर सरकार से नाराज चल रही हैं. वो ट्वीटर पर पोस्ट के माध्यम से अपने बारे में जानकारी देती रहती हैं. फिलहाल वे मोबाइल से बहुत परेशान हैं. अपनी इस परेशानी को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि सब सुख से रहो, शांति से रहो एवं नई टेक्नोलॉजी का उपयोग ज्ञानवर्धन के लिए ज्यादा करो.


उमा भारती ने क्या लिखा है


उमा भारती ने ट्वीटर पर लिखा है,"मोबाइल से फोटो एवं वीडियो लेने वालों से मैं बहुत परेशान हूं. क्योंकि खाना, बोलना, मिलना, चलना, कुछ भी करना मुश्किल हो जाता है. मेरी सिक्योरिटी वाले या तो धक्के खाते हैं या मारते हैं. इससे एक अप्रसन्नता का माहौल बनता है. अमरकंटक के नर्मदा कुंड पर बैठना और शांति से जप करना तो बड़ा ही मुश्किल है. मैं आप सबसे बहुत स्नेह रखती हूं, मेरी शुभकामनाएं सबके साथ हैं लेकिन हम और आप इस आदत पर थोड़ा कंट्रोल कर लें नहीं तो किसी न किसी का मोबाइल मेरे हाथ से छिन जाएगा, ऐसा आज हो भी गया."


उमा भारती के इस ट्वीट से लगता है कि अमरकंटक में उनके एकांतवास में पब्लिक के मोबाइल ने खलल डाल दिया है.बताया जाता है कि अमरकंटक में उन्होंने नाराज होकर किसी का मोबाइल छीन लिया था लेकिन कुछ देर में समझाईश के बाद उसे लौटा दिया.


शराबबंदी पर क्या कहा है


यहां बता दे कि अमरकंटक आने के पूर्व उमा भारती ने ट्वीटर पर ही शराबबंदी को लेकर कहा था कि निजी तौर पर मेरे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इन दोनों अभियानों के लिए मेरे प्रति सम्मान एवं समर्थन दिखाते हैं.लेकिन पार्टी की तरफ़ से कोई विशेष आयोजन इन विषयों को लेकर नहीं होता है. उन्होंने घोषणा की थी कि चंद्रग्रहण (8 नवम्बर) के बाद नागपुर होकर अमरकंटक के आसपास अज्ञातवास में रहूँगी. इसके बाद 8 दिसंबर को दत्त पूर्णिमा तक प्रतीक्षा करती हूं कि केंद्रीय स्तर पर पार्टी एवं राज्य स्तर पर मध्य प्रदेश की सरकार क्या नीति बनाती हैं? मसला गंभीर हैं. अब 8 दिसम्बर के बाद संवाद करेंगे.


ये भी पढ़ें


MP News: वोट दिलाने वाली गौमाता का पेट भरने में असफल है MP सरकार, बजट घटाती जा रही है शिवराज सरकार