BJP Leader on Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश के शाजापुर से विधायक रहे बीजेपी नेता अरुण भीमावद ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पूर्व विधायक अरुण भीमावद को सफाई देनी पड़ी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर पूरे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम आयोजित किए. ऐसा ही एक कार्यक्रम शाजापुर जिले के पोलायकलां में भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरुण भीमावद अतिथि के रूप में मौजूद थे. जब पूर्व विधायक ने मंच से भाषण देना शुरू किया तो शब्दों के बाण सुनकर कार्यकर्ता हतप्रभ रह गए. 


अरुण भीमावद के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में भाषण दे रहे अरुण भीमावद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं. हैरत की बात यह है कि इस आपत्तिजनक टिप्पणी के दौरान कई बार तालियां बजने की आवाज भी सुनाई दे रही है. 


वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने साधा निशाना
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साध दिया है. विधायक महेश परमार के मुताबिक आखिरकार बीजेपी के नेताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री सिंधिया के खिलाफ अलग-अलग प्रकार से मोर्चा खोला जा रहा है. यह तो अभी शुरुआत है आगे और भी एपिसोड देखने को मिलेंगे.


मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया- पूर्व विधायक 
पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि मैंने मंच को संबोधित करते हुए कहा था कि जब कमलनाथ की सरकार थी उस समय जनता में त्राहिमाम मच गया था. इसी बीच कश्मीर में धारा 370 का विरोध करने वाला कांग्रेस का एक नेता सामने आया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे मर्द नेता ने कांग्रेस की सरकार को गिरा दिया. जैसे ही कांग्रेस से सरकार गिरी वैसे ही भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता उत्साहित हो गया.


अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मर्द के स्थान पर नामर्द की आवाज आ रही है. पूर्व विधायक का कहना है कि उनके भाषण को एडिट करके वायरल किया गया है.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी कांग्रेस में किन उमीदवारों को मिलेगा टिकट? कमलनाथ ने बताया- 'हेलीकॉप्टर कैंडिडेट नहीं चाहिए...'