उज्जैन में विधायक से मिलने आए BJP नेता पर जानलेवा हमला, बीच बचाव करने आए भाई को भी लगी चोट
Ujjain News: बीजेपी नेता विधायक सतीश मालवीय से मिलने आये थे. बाहर निकलने के बाद हमलावरों ने बीजेपी नेता पर तलवार और हथियारों से धावा बोल दिया. बीच बचाव करने आए भाई को भी चोट लगी है.
MP Crime News: उज्जैन में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला हुआ है. हमलावर बीजेपी से जुड़े बताये जा रहे हैं. हमले में बीजेपी नेता के भाई भी घायल हुए हैं. माधव नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि फ्रीगंज क्षेत्र स्थित द्वारका माई टावर पर कुछ लोगों के बीच विवाद की शिकायत मिली थी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. हमले में दो लोग घायल हुए हैं. बीजेपी नेता ओम पाटीदार के अलावा भाई भी घायल हुए हैं.
दोनों भाइयों की शिकायत पर दिनेश गुप्ता, अंकित गुप्ता समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक ओम पाटीदार विधायक सतीश मालवीय से मिलने थे. वापस लौटने के दौरान दिनेश गुप्ता से ओम पाटीदार की कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने के बाद दिनेश गुप्ता ने तलवार और हथियारों से रिश्तेदारों के साथ मिलकर ओम पाटीदार पर धावा बोल दिया. बीच बचाव करने में भाई को भी चोट आई है. बीजेपी नेताओं की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बीजेपी नेताओं के बीच आपस में मारपीट
विधायक सतीश मालवीय ने कहा कि रोजाना बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मिलने आते हैं. दफ्तर के आसपास मारपीट की घटना पर उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. दिलचस्प बात है कि दोनों पक्ष बीजेपी से जुड़े हुए हैं. पूर्व में दिनेश गुप्ता कांग्रेस के साथ थे.
बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. दूसरी तरफ पाटीदार बीजेपी नेता होने के साथ-साथ पाटीदार समाज के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. दोनों भाइयों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बीजेपी नेताओं के बीच मारपीट की घटना ने विपक्ष को सत्ता पक्ष पर हमला करने का मौका दे दिया है.
ये भी पढ़ें: एमपी में यात्रियों के लिए बड़ी राहत, सीहोर और उज्जैन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा टाइम टेबल