Kamal Nath Target Shivraj Singh Shauhan: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में आदवासी बुजुर्ग की BJP नेता द्वारा चप्पल से पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस पर राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी नेता के साथ मौजूद अन्य लोग भी बुजुर्ग से बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले के राजनीतिक रंग लेते ही पार्टी ने दोषी नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.वहीं, पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले को लेकर पीएससी के कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला किया है.
बताया जाता है कि पूरी घटना अनूपपुर जिले के बैरीबांध और मुडी के बीच सोमवार शाम का है.दरअसल,पिचरवाही गांव निवासी बरनू गोंड (57 वर्ष) अपने परिचित भोमा सिंह (60 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में भोमा सिंह के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा का ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित मौके पर पहुंचा. उसने घायल बुजुर्ग से पूछताछ की. जब वह जवाब नहीं दे पाया तो दीक्षित ने उसे चप्पल से पीटना शुरू कर दिया. मंगलवार को इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि बुजुर्ग के साथ मारपीट के मामले में दो आरोपी जितेंद्र कुशवाहा और गणेश दीक्षित के खिलाफ एससी-एसटी (SC-ST) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने बताया कि जय गणेश दीक्षित को भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी से निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी समाज सेवा को एक संकल्प लेकर चलती हैं. ऐसे लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है, जो मारपीट करें, अहिंसा करें. ऐसे कार्यकर्ता को हम पार्टी से निष्कासित करते हैं.
भाजपा नेता जय गणेश दीक्षित ने अपनी सफाई में कहा है कि, "दुर्घटना के बाद भोमा सिंह की सांसें चल रही थीं.उसके साथी बरनू सिंह को हमने कहा कि शांत रहे, लेकिन वह शांत न रहकर गालीगलौज कर रहा था. लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक उसे समझाया गया. इसी बीच भोमा की मृत्यु हो गई,जिससे आवेश में आकर मैंने उसके साथ मारपीट की."
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा ''शिवराज सिंह चौहान आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते. अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भारतीय जनता पार्टी का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है.
आखिर आप चाहते क्या हैं? जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए. पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता.''
कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा-''आपने मध्य प्रदेश को न सिर्फ आदिवासी अत्याचार में नंबर वन बना दिया है, बल्कि अत्याचारों की निर्दयता में भी मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है. जिसे देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है.क्या आपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आदिवासियों पर अत्याचार करने का लाइसेंस दे दिया है?
कभी नेमावर में एक आदिवासी बेटी और परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा गाड़ दिया जाता है. कभी नीमच में आदिवासी युवक को वाहन से बांधकर घसीटा जाता है कि उसकी मृत्यु हो जाए.कभी सीधी में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब की जाती है.और हर बार आदिवासी पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या उससे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति। शिवराज जी अब आप विदा हो जाइए ताकि मध्य प्रदेश को इस क्रूरता से मुक्ति मिले''.
ये भी पढ़ें