MP News: बीजेपी नेता ने दो बेटों और पत्नी के साथ की आत्महत्या, इस लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे दोनों बच्चे
Vidisha News: आत्महत्या से पहले संजीव मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. इसमें उन्होंने कहा था, ''ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी यह ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (डीएमडी) बीमारी न दे.''
![MP News: बीजेपी नेता ने दो बेटों और पत्नी के साथ की आत्महत्या, इस लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे दोनों बच्चे BJP leader committed suicide with two sons and wife children were suffering from duchenne muscular dystrophy MP News: बीजेपी नेता ने दो बेटों और पत्नी के साथ की आत्महत्या, इस लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे दोनों बच्चे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/a02cf3c4fb7ee4a24edf8cd5c53821541674798521554271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में बीजेपी नेता संजीव मिश्रा ने अपने दो बेटों की लाइलाज बीमारी से परेशान होकर बृहस्पतिवार शाम को कथित रूप से अपनी पत्नी और दोनों बेटों सहित खुद भी सल्फास खा लिया. इससे चारों की मौत हो गई. आत्महत्या करने वाले बीजेपी नेता के दोनों बच्चे ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (डीएमडी) नामक लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे.
क्या है पूरा मामला
बीजेपी के विदिशा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि यहां बंटी नगर इलाके में रहने वाले मिश्रा वर्तमान में बीजेपी के विदिशा नगर मंडल के उपाध्यक्ष थे. वह पार्टी के पूर्व पार्षद भी रह चुके हैं. गुरुवार शाम लगभग छह बजे मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. इसमें उन्होंने कहा था, ''ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी यह ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (डीएमडी) बीमारी न दे.''
यह देखकर परिचित घर पहुंचे तो उन्होंने 45 साल के संजीव मिश्रा, उनकी 42 साल की पत्नी नीलम मिश्रा और दो पुत्रों 13 साल के अनमोल और सात साल के सार्थक को अचेत अवस्था में पाया. इसके बाद सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया,जहां पर चारों की मौत हो गई.
पुलिस का क्या कहना है
विदिशा जिलाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया,''मिश्रा के दोनों पुत्रों को डीएमडी नाम की आनुवांशिक बीमारी थी जिसका कोई इलाज नहीं है.''उन्होंने कहा कि मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें मिश्रा ने लिखा है कि वह अपने बच्चों को नहीं बचा पा रहे हैं,इसलिए अब वह जीवित नहीं रहना चाहते हैं.'' भार्गव ने बताया, ''सल्फास खाने के कारण मिश्रा, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.''
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.डीएमडी मांसपेशियों की कमजोरी से जुड़ी एक अनुवांशिक और गंभीर बीमारी है. यह समय के साथ बिगड़ती जाती है. डीएमडी मुख्य रूप से लड़कों को प्रभावित करता है.
ये भी पढ़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)