MP Former CM Kailash Chandra Joshi: कैलाश जोशी मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता रहे हैं. बेटे दीपक जोशी (Deepak Joshi) को विधानसभा चुनाव का टिकट पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. पिता कैलाश जोशी ने बीजेपी में कई नेताओं को अनुशंसा का टिकट दिलवाया था. पांच पीढ़ी ने बीजेपी से लगातार जनता का नेतृत्व किया. अब दीपक जोशी का राजनीतिक भविष्य संकट में फंस गया है. सिंधिया समर्थक विधायकों के बीजेपी में शामिल हो जाने से दीपक जोशी का गणित बिगड़ा. तीन बार विधायक रहे दीपक जोशी ने शिक्षा मंत्री का कार्यभार भी संभाला.


भंवर में दीपक जोशी का सियासी भविष्य 


सिंधिया समर्थक मनोज चौधरी विधायक ने दीपक जोशी को हराकर चुनाव में जीत दर्ज कर की थी. उपचुनाव में दीपक जोशी ने टिकट के लिए पूरी ताकत लगा दी. राजनीतिक समझौते के तहत बीजेपी से उपचुनाव में मनोज चौधरी को टिकट मिला. मनोज चौधरी को उपचुनाव में जीत मिली. इस बार भी हाटपिपलिया से मनोज चौधरी का टिकट पक्का माना जा रहा है. अब पूर्व मंत्री दीपक जोशी खातेगांव-कन्नौद के सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं. दीपक जोशी ने बताया कि खातेगांव कन्नौद के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. खातेगांव सीट पर वर्तमान में बीजेपी से आशीष शर्मा विधायक हैं. पूर्व मंत्री दीपक जोशी लगातार किसानों और आम लोगों की मांग को उठा रहे हैं.




समर्थन मूल्य बढ़ाने की कर रहे हैं मांग


माना जा रहा है कि मांग शिवराज सरकार को परेशान कर सकती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों को 2125 रुपए गेहूं का समर्थन मूल्य मिल रहा है. किसानों की मांग है कि समर्थन मूल्य को बढ़ाया जाए. उनके पास भी कई किसान मांग लेकर पहुंचे थे. किसानों की समर्थन मूल्य 2500 रुपए मांग का दीपक जोशी ने समर्थन किया है. दीपक जोशी ने अभी बगावती तेवर दिखाई नहीं दिखाए हैं. लेकिन कहा नहीं जा सकता है कि दरकिनार किए जाने पर बीजेपी से बगावत कर चुनावी मैदान में ताल ठोंक दें. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से सेवा का मौका नहीं मिलने पर  कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप कदम उठाया जाएगा. मनोज चौधरी के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर उपचुनाव में दीपक जोशी सैकड़ों समर्थक संग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे थे. दीपक जोशी का जन समर्थन बगावती तेवर को और भी मजबूत बना रहा है.




MP Election 2023: दिग्विजय सिंह ने इन पार्टियों को बताया BJP का मददगार, कहा-'कांग्रेस का वोट काटने की है तैयारी'